शिवलिंग को तमाशा बताओगे तो तांडव होगा ही-आचार्य प्रमोद कृष्णम ।

तांडव होगा ही:
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राजस्थान के मंत्री अशोक चांदना के ट्वीट पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। कृष्णम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि शिवलिंग को तमाशा बताओगे तो तांडव होगा ही। यह टिप्पणी सीधे तौर पर सीएम गहलोत के लिए की गई है। बनारस की ज्ञानवापी मस्जिद में जब शिवलिंग निकलने की खबर सुर्खियों में थी तब सीएम गहलोत ने टिप्पणी की थी कि कुछ लोगों ने बनारस में तमाशा बना रखा है। प्रमोद कृष्णम की ताजा ट्वीट गहलोत के पूर्व के बयान से ही जुड़ा है। कृष्णम ने अपने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि राजस्थान में इंजन में ही खराबी है। डिब्बे बदलने से कुछ नहीं होगा।
कृष्णम की इस टिप्पणी को ही सीएम गहलोत की कार्यशैली से जोड़ा जा रहा है। वहीं सीएम गहलोत ने अपने मंत्री अशोक चांदना की नाराजगी को खारिज कर दिया है।
गहलोत ने कहा कि खेल विभाग में बहुत काम है और काम के बोझ की वजह से चांदना ने टेंशन में आकर नाराजगी व्यक्त की है। चांदना से जब मेरी बात होगी तो मामला समाप्त हो जाएगा। सीएम ने कहा कि यह मेरे और चांदना के बीच का मामला है,इसमें किसी को भी चिंतित होने की जरुरत नहीं है। इसी कड़ी में जलदाय मंत्री महेश जोशी ने भी कहा है कि सीएम गहलोत की कार्यशैली को लेकर कोई नाराजगी नहीं है। वहीं खाद्य आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों का सम्मान करना ही चाहिए।