रोटरी क्लब अजमेर मिड टाउन की ओर से अजमेर के सैटेलाइट अस्पताल में 20 सितंबर को आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन होगा।

रोटरी क्लब अजमेर मिड टाउन की ओर से अजमेर के सैटेलाइट अस्पताल में 20 सितंबर को आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन होगा।
==========
रोटरी क्लब अजमेर मिड टाउन की ओर से 20 सितंबर को जरुरतमंद व्यक्तियों का आंखों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। यह शिविर जिला अंधता निवारण समिति द्वारा लगाया जा रहा है। शिविर के प्रभारी सुबोध जैन ने बताया कि अजमेर के जो भी जरूरतमंद व्यक्ति अपनी आंखों का ऑपरेशन करवाना चाहते हैं वे 20 सितंबर को आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में प्रात: 9 बजे से 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा लें। ऑपरेशन 22 सितंबर को इसी अस्पताल में किया जाएगा। आंखों में लगने वाले लेंस भी रोटरी क्लब की ओर से दिए जाएंगे। ऑपरेशन और दवाइयों के लिए किसी भी लाभार्थी से कोई राशि नहीं ली जाएगी। जैन ने बताया कि ऑपरेशन के लिए आने वाले लोगों से आग्रह किया कि वे अपने साथ चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का कार्ड भी साथ लाए। आधार कार्ड भी लाना जरूरी है। अस्पताल में लाभार्थियों को सभी सुविधाएं नि:शुल्क दी जाएगी। इस शिविर के बारे में और अधिक जानकारी मोबाइल नंबर 7976635129 पर सुबोध जैन तथा 9414007947 पर क्लब के अध्यक्ष दीपक ब्रह्मवार से ली जा सकती है। अजमेर के जेएलएन अस्पताल के प्राचार्य डॉ. वीबी सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी और राजकीय सैटेलाइट अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राकेश पोरवाल ने शिविर के लाभार्थियों को पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। शिविर को सफल बनाने में क्लब के सदस्य ललित सेठ, डॉ. संजय भार्गव, डॉ. उमेश भार्गव, मनोज खंडेलवाल, कमलेश रावत, संजीव अग्रवाल, मुकेश सेठी, दिशांत शर्मा, गौरव गर्ग आदि का भी सहयोग है।