सेवर पंचायत समिति द्वारा 10 हजार दवाईयों के पैकेट वितरण

राजस्थान में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों में खांसी, जुकाम व बुखार पीड़ित रोगियों को दवाईयों के पैकेट वितरण का काम हुआ शुरू। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग के निर्देश पर सेवर पंचायत समिति द्वारा 10 हजार दवाईयों के पैकेट वितरण के लक्ष्य के विरूद्ध गुरूवार को 9 गांवों में 1200 दवाईयों के पैकेटों का वितरण किया गया। डाॅ. गर्ग ने बताया कि गुरुवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के हथैनी, नगला हथैनी, नौगाया, जाटौली रथभान, कोलीपुरा, बाघई, कारौठ, पीपला व महचोली गांव में गरीब एवं सघन बस्तियों में दवाईयों के पैकेट बांटे गये। वितरित की जाने वाली दवाईयों में 1100 पैकेट शगुन हुण्डई ऐंजसी के मालिक अनिल अग्रवाल ने सहयोग स्वरूप प्रदान किये हैं। दवाईयों के वितरण कार्य में सेवर पंचायत समिति के विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह, पार्षद सतीश सोगरवाल पूर्व सरपंच ओमप्रकाश, सरपंच रनधीर सिंह, भूरा, ओमप्रकाश हथैनी, सौदान सिंह, राजाराम, राॅकी जाटौली, योगेश कारौठ, लक्ष्मण बिलौठी, पटमल बाघई, सतीश महचोली मुंशी पहलवान आदि का रहा विशेष सहयोग।