बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

भरतपुर में बुधवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अंदर दुष्कर्म की शिकार एक नाबालिग के परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना दिया। दुष्कर्म की शिकार पीड़िता के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप भी लगाया। बाद में ग्रामीण सीओ ब्रजेश उपाध्याय ने आक्रोशित परिजनों को जल्द ही कार्रवाई करने का आश्वासन देकर धरना समाप्त कराया। मामला सेवर थाना इलाके में 3 अक्टूबर को 16 साल की नाबालिग के साथ तीन नामजद युवक टीटू, नीरज और नवीन द्वारा कथित दुष्कर्म से जुड़ा है।