24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन

भरतपुर। भारत की स्वतंत्रता की वर्षगांठ (इण्डिया/75) के अन्तर्गत 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के दौरान रविवार को पुलिस परेड ग्राउण्ड में झण्डा दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिसकर्मियों द्वारा परेड का आयोजन कर तिरंगे झण्डे को सलामी दी गई। इस मौके पर संभागीय आयुक्त प्रेमचन्द बेरवाल, जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार विश्नोई, अति0 पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमति वंदिता राणा, वृत्ताधिकारी वृत शहर सतीश वर्मा, थानाधिकारी थाना कोतवाली रामकिशन यादव, यातायात प्रभारी रामचन्द्र, पुलिस लाईन संचित निरीक्षक अतर सिंह, हवलदार मेजर पुलिस लाईन विनोद कुमार आदि अधिकारी व कर्मचारी तथा लॉयन्स क्लब भरतपुर के सदस्य मौजूद थे। इस मौके पर संभागीय आयुक्त प्रेमचंद बेरवाल द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।