अपनी बच्ची को लेने आया बाप को किया पुलिस के हवाले। Bharatpur

राजस्थान के भरतपुर शहर में अटलबंद तोप सर्किल चौराहे पर 5 फ़रवरी को 7 महीने की मासूम बच्ची को थड़ी पर छोड़कर चले गये बच्ची के पिता को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया जब बह बच्ची को बापिस लेने के लिए उसकी तलाश करते हुए बापिस उसी थड़ी पर पहुचा जहा वह मासूम को छोड़ गया था। दरअसल इस मासूम को चाय बाली बुढ़िया की थडी पर छोड़े जाने का मामला बेहद हास्यास्पद ब फिल्मी ड्रामे जैसा निकला।
हुआ यह कि गिरफ्तार किया गया वीरपाल हाथरस का रहने वाला है जो 5 फ़रवरी को उच्चैन थाना के नेगपुर में अपनी बहन के घर से अपनी पत्नी अंजली के साथ बस से वापस अपने घर हाथरस जा रहा था। इस बीच जब बच्ची ने लघुशंका कर कपड़ो को गीला कर तो वह बच्ची के कपड़े बदलने व बच्ची के हाथ पैर धुलाने के लिए बस से नीचे उतरा तभी बस चल दी। अंजली ने वीरपाल से कहा कि वह दूसरी बस से आ जाए। वीरपाल बच्ची को चाय की थड़ी पर छोड़कर बस के पीछे भागा लेकिन जब वह बस उसके हाथ नही आई तो पत्नी को बापिस लाने के लिए वह दूसरी बस में चढ़ गया लेकिन इसके बाबजूद भी उसके हाथ न पत्नी आई न ही उसकी पत्नी बाली बस का उसे कोई पता चला। हा इस बीच इतना जरूर हुआ कि वह इस बात को ही भूल गया कि अपनी मासूम बच्ची को वह चाय की थड़ी पर छोड़ आया है। बताया गया कि आज वीरपाल बच्ची को ढूंढते हुए जब चाय की थड़ी पर पहुंचा तो चाय की थडी बाली बुजुर्ग महिला ने सूचना देकर पुलिस को बुला लापरवाह बाप को पुलिस के हवाले कर दिया।