वार्ड पार्षद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सफाई कर्मचारी के लिए पांच हजार रुपए, वार्ड-10 का मामला

वार्ड पार्षद रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, सफाई कर्मचारी के लिए पांच हजार रुपए, वार्ड-10 का मामला
कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए अनंतपुरा वार्ड-10 के पार्षद कमल मीणा और मुंशी सुनील गुर्जर को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक ह हर्षराज खरेड़ा ने बताया कि कमल मीणा ने यह रिश्वत सफाई कर्मचारी कुणाल सरसरिया की हाजिरी भरने के लिए ली थी। शिकायत पर एसीबी ने कमल और उसके मुंशी सुनील गौचर को अनंतपुरा थाना चौराहे के पास स्थित यात्री प्रतीक्षालय में कुणाल से रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कुणाल भीमगंजमंडी पुलिस थाना क्षेत्र स्थित माचिस फैक्ट्री के पास रहता है। जबकि कमल और सुनील अनंतपुरा स्थित कुलीपाड़ा निवासी हैं। नगर निगम कोटा दक्षिण कांग्रेसका पार्षद है कमल। कोटा के इतिहास में संभवत यह पहला मामला है जब कोई पार्षद रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया हो।