नो पार्किंग में खड़ी कारों से वसूल रहे किराया, रेलवे ने लगाया 30 हजार का जुर्माना

नो पार्किंग में खड़ी कारों से वसूल रहे किराया, रेलवे ने लगाया 30 हजार का जुर्माना
कोटा। न्यूज़. कोटा रेलवे स्टेशन पर पार्किंग ठेकेदारों द्वारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों से भी किराया वसूला जा रहा है। जांच के दौरान 2 दर्जन से अधिक कारें नो पार्किंग क्षेत्र में खड़ी मिली। कार चालकों के पास किराया पर्ची भी मिली। इस पर अधिकारियों ने कार पार्किंग ठेकेदार का 30 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
उल्लेखनीय है कि नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर कार्रवाई का अधिकार आरपीएफ का है। लेकिन आरपीएफ द्वारा ठोस कार्रवाई के अभाव में लोग नो पार्किंग में अपने वाहन खड़ा कर जाते हैं। कार्रवाई की जगह कई आरपीएफ जवानों के बाहर भी नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े नजर आते हैं।