SawaiMadhopur : सार्वजनिक स्थानों पर किया पौधारोपण

SawaiMadhopur : सार्वजनिक स्थानों पर किया पौधारोपण

सवाई माधोपुर 20 जुलाई। क्षेत्र के ग्राम बनोटा के सार्वजनिक स्थलो सहित धार्मिक स्थानो पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पौधरोपण स्थानीय निवासी व स्वामी विवेकानन्द माँडल स्कूल सूरवाल मे कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश मीना के सहयोग से किया गया। इस दौरान उप जिला प्रमुख बाबू लाल मीना, स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान रतन लाल मीना, सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामधन मीना, सरपंच प्रतिनिधि प्रेमराज मीना, अध्यापक प्रेमराज मीना, गजानन्द पटेल शिवशंकर, श्योजीराम व मुकेश मीना सहित अनेक ग्रामीणों ने पौधारोपण अभियान में साथ दिया।
उप जिला प्रमुख मीना ने कहा कि पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जो हमारे जीवन के लिए सबसे अहम है। हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाकर वातावरण को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जन्मदिन, परिवार में विवाह उत्सव अन्य आयोजनों पर पेड़ पौधे लगाने चाहिए।
सेवानिवृत प्रधानाध्यापक रामधन मीना ने कहा कि धरती के अंदर अनेकों चीजों का भंडारण है। प्रकृति से हम काफी सीख ले सकते हैं। सरपंच प्रतिनिधि प्रेमराज मीना ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए। पौधे हमारे जीवन की अमूल्य निधि है। वे पर्यावरण संरक्षण में सहायक है। वरिष्ठ अध्यापक ओम प्रकाश मीना बताया कि युवा पीढ़ी को पौधारोपण की तरफ ध्यान देना चाहिए। उपस्थित सभी ग्रामीणों ने पौधरौपण करने के लिए वरिष्ठ अध्यापक ओमप्रकाश मीना को पर्यावरण प्रेमी बताते हुए कार्य सराहना की।