SawaiMadhopur : दो नर नीलगायो के सूखे कुएं में गिरने का मामला – बौली

अच्छे मानसून के बाद भी  सवाईमाधोपुर जिले में बारिश की कमी के चलते वन्यजीवो के सामने पीने के पानी की समस्या खड़ी नजर आ रही है जिसकी बजह से ये वन्यजीव पानी की तलाश में भटकते हुए ग्रामीण क्षेत्रो की तरफ पलायन कर दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। बौली उपखंड के धोराला गांव में पानी की तलाश में भटक रहे ऐसे ही दो नर नीलगायो के सूखे कुएं में गिरने का मामला सामने आया है।

यह भी पढ़ें :   21 को विशाल किसान सभा को लेकर क्षेत्र में विधायक का दौरा

SawaiMadhopur : दो नर नीलगायो के सूखे कुएं में गिरने का मामला - बौलीबताया गया है कि जीवन और मौत से जूझते हुए दोनों वन्यजीवों ने काफी देर तक कुएं से बाहर आने की नाकामयाब कोशिश की लेकिन बाद में वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर उनकी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम, मित्रपुरा चौकी पुलिस व ग्रामीणों ने लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद तकनीकी स्टाइल में रस्सों की सहायता से दोनों नर नीलगाय का रेस्क्यू किया। प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण के बाद दोनों नीलगाय को जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान वनरक्षक हीरालाल गुर्जर, वृक्ष पालक के प्रहलाद सिंह, पुलिसकर्मी सोनू कुमावत, हेतराम व कई ग्रामीण मौजूद रहे। वन विभाग की टीम ने लोगों से बगैर दीवार बने हुए छोटे जलाशयों की सुरक्षा के लिए कांटे, जाल आदि लगाने की अपील की है।