SawaiMadhopur : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी निकाली

SawaiMadhopur : वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना की लॉटरी निकाली

जिले के 39 वरिष्ठ नागरिक करेंगे हवाई यात्रा, 352 करेंगे रेल यात्रा
सवाई माधोपुर, 25 जुलाई। देवस्थान विभाग द्वारा संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना-2022 की लॉटरी जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कमिटी द्वारा कम्प्यूटर राईज्ड लॉटरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में निकाली गई।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त भरतपुर कृष्ण कुमार खण्डेलवाल ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय सवाई माधोपुर में यह लॉटरी सूचना और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से कंप्यूटर द्वारा निकाली गयी। जिले से हवाई यात्रा का कोटा 39 यात्रियों का तथा ट्रेन का कोटा 351 यात्रियों का था। चयनित सूची में 39 यात्रियों का चयन हवाई यात्रा तथा 352 यात्रियों का चयन ट्रेन से यात्रा हेतु हुआ है।
इसके अलावा 39 हवाई यात्रियों की तथा 351 रेल यात्रियों की प्रतीक्षा सूची भी बनाई गयी है। इस यात्रा हेतु जिले से कुल 1796 आवेदन आये थे। एक ही आवेदन में पति-पत्नी/सहायक भी हो सकते हैं। अतः आवेदन करने वाले कुल यात्रियों की संख्या 3190 थी जिसमे से कुल 391 यात्रियों का चयन हुआ है।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक खन्ना, अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. सूरज सिंह नेगी, पर्यटन विभाग के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह, एनआईसी के राजकुमार शर्मा, डीओआईटी के उप निदेशक पंकज मीना, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना आदि उपस्थित थे।