SawaiMadhopur : “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों, कार्मिको, अभिभावकों एवं आमजन का मिल रहा है भरपूर सहयोग

SawaiMadhopur : “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम को जनप्रतिनिधियों, कार्मिको, अभिभावकों एवं आमजन कामिल रहा है भरपूर सहयोग

सवाई माधोपुर, 27 जुलाई। किसी के भी आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान में शिक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। शिक्षा न मिले या वह बीच में ही छूट जाये तो व्यक्ति के जीवन की दशा एवं दिशा दोनों बदल जाती हैं। बेटों के समान बेटियों को भी करियर गाइडेंस का समान अवसर देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर सवाई माधोपुर सुरेश कुमार ओला ने सुशासन के तहत नवाचार करते हुए जिले में 5 अप्रैल 2022 से “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम प्रारम्भ किया है जिससे बालिकाओं में करियर की नई उम्मीद जगी है।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में 9वीं से उच्च कक्षा में अध्यनरत बालिकाओं के शैक्षिक उन्नयन, कौशल विकास, महिला अधिकारों के प्रति जागरूकता, उच्च शिक्षा प्राप्ति, अधिकाधिक समय लाइब्रेरी में अध्ययन हेतु प्रेरित करना तथा करियर विकास हेतु प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। कार्यक्रम का लक्षित समूह में कक्षा 9 से 12 तक विद्यालयों में अध्ययनरत 38 हजार 632, कॉलेज में अध्ययनरत 11 हजार 671 बालिकाओं तथा प्रतियोगी परीक्षाओं की 5 हजार महिला प्रतिभागी हैं।
भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियांे के साथ-साथ कार्मिकों, आमजन एवं विद्यार्थियों के अभिभावकों का भी भरपूर सहयोग मिल रहा है। इसमें अब तक 2 करोड़ से अधिक की राशि व सामग्री शिक्षा विभाग को प्राप्त हो चुकी है। जिसके माध्यम से विद्यालयों में विकास कार्य करवाए जा रहे है। इसमें 50 लाख रूपए के प्रस्ताव मुख्यमंत्री जन सहभागिता विकास योजना के तहत विद्यालयों से राज्य सरकार को भिजवाए गए हैं। इस राशि का 60 प्रतिशत राज्य सरकार से प्राप्त होने पर विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को अधिक भौतिक सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य करवाए जाएंगे। इसी कड़ी में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनोटा के संस्था प्रधान रतन लाल मीणा ने भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम के तहत 26 जुलाई, 2022 को 10 लाख रूपये का चैक जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को सौंपा।
एडीपीसी समसा दिनेश गुप्ता ने बताया कि भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधान रतन लाल मीणा इससे पूर्व जिला कलेक्टर को भामाशाहों से प्राप्त 20 लाख रूपये का चैक मुख्यमंत्री जन सहभागिता योजना में भेंट कर चुके हैं।
एडीपीसी समसा ने बताया कि संस्था प्रधान को उक्त कार्यक्रम के तहत नकद राशि भेंट वाले भामाशाह है डॉ. रामस्वरूप मीना एक लाख रूपये, गजानन्द मीना 51 हजार, धारासिंह मीना 75 हजार, रामधन 51 हजार, प्रेमराम 51 हजार, चिरंजी लाल 51 हजार, रामप्रसाद मीना 51 हजार, भरतलाल मीना 51 हजार, रामजीलाल मीना 75 हजार, पशुराम मीना 57 हजार 771, राजेश कुमार योगी 51 हजार, ओम प्रकाश मीना 51 हजार, सीताराम मीना 61 हजार, हरिचरण मीना 50 हजार, खाटूश्याम मन्दिर ट्रस्ट 11 लाख, बजाज हैल्थ केयर लिमिटेड 5 लाख, बाबूलाल 21 हजार, प्रेमराज 31 हजार, रामावतार 21 हजार, चन्द्रकेश 21 हजार, बाबूलाल 31 हजार 255, प्रेमराम 31 हजार, रामावतार 21 हजार, चन्द्रकेश 20 हजार, चन्द्रकेश 21 हजार, मुकेश 20 हजार, रामसिंह 21 हजार एवं बाबूलाल ने 21 हजार रूपये नकद भेंट किए। इसी प्रकार कैलाश मीना 41 हजार रूपये का लेपटॉप एवं पीरूलाल ने 36 हजार 490 रूपये का लेपटॉप भेंट किया। उन्होंने बताया कि 10 अगस्त, 2022 को उक्त कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों का जिला स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।