मोबाइल ओपीडी वेन गांवों में पहुंचकर करवा रही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध

मोबाइल ओपीडी वेन गांवों में पहुंचकर करवा रही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध,
जिले में पांच मोबाइल ओपीडी वेन संचालित, मौके पर किए जा रहे रेपिड एंटीजन टेस्ट
ओपीडी वेन की टीमों ने गुरूवार को 234 मरीजों की जांच की
सवाई माधोपुर, 20 मई। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए पांच मोबाइल ओपीडी वेन का संचालन जिले में शुरू किया गया हैं। जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन के निर्देशानुसार सीएमएचओ द्वारा ओपीडी वेन में चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ आदि को नियुक्त कर मोबाइल ओपीडी वेन द्वारा गांव में जाकर मरीजों का उपचार किया जा रहा है। मोबाइल ओपीडी द्वारा मरीजों को उपचार के साथ लक्षण वाले लोगों के रेपिड एंटीजन टेस्ट भी किए जा रहे है।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि गुरूवार 20 मई को मोबाइल ओपीडी वेन ने खंडार के कालाकुआ में 20, सवाई माधोपुर उपखंड के बंबोरी में 25, बौंली के लाखनपुर में 40, बामनवास के बामनवास कलां में 48, गंगापुर के महुकलां में 64 तथा चौथ का बरवाडा के जगमोदा में 37 मरीजों की जांच की एवं ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करवाई। टीम द्वारा 41 जनों को मौके पर कोविड सैंपल भी लिया गया।
शुक्रवार को इन स्थानों पर पहुंचेगी ओपीडी मोबाइल वेन:- मोबाइल ओपीडी वेन 21 मई शुक्रवार को खंडार के टोडरा, सवाई माधोपुर ब्लॉक के बंधा, बौंली ब्लॉक के डिडवाडी, बामनवास ब्लॉक के बामनवास खुर्द, गंगापुर ब्लॉक के मीना पाडा में पहुंचकर मरीजों को ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करवाएगी। इसी प्रकार 22 मई शनिवार को खंडार के वीरपुर, माधोपुर ब्लॉक के बोरीफ, बौंली ब्लॉक के गंगवाडा, बामनवास ब्लॉक के बरनाला, गंगापुर ब्लॉक के नारायणपुर गांव में पहुंचकर मरीजों को ओपीडी की सुविधा उपलब्ध करवाएगी।