विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर आयोजित
सवाई माधोपुर, 31 मई। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में सोमवार को कलेक्ट्रट परिसर में पैनल अधिवक्ताग हरिमोहन जाट, हनुमान गुर्जर एवं अभय कुमार गुप्ता, चौथ का बरवाडा तहसील परिसर में पैनल अधिवक्ता लोकेश कुमार सीठा एवं खण्डार पंचायत समिति परिसर में पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा द्वारा विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
पैनल अधिवक्तागण ने उपस्थित आमजन को बताया कि पूरी दुनिया में प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में लोग तंबाकू के सेवन से मर जाते है। उन्होंने आमजन को तंबाकू से होने वाले नुकसान बताते हुए तंबाकू से बने पदार्थाे का सेवन नही करने की बात कही। उन्होंने बताया कि भारत तंबाकू का दूसरा सबसे बडा उपभोक्ता है। अतः सरकार द्वारा चलाए जा रहे जागरूक कार्यक्रमों में खुद बढचढ कर भाग लेना चाहिए तथा दूसरे लोगों को तंबाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करना चाहिए। सभी लोग जागरूक होंगेे तभी हम तंबाकू मुक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकेंगे। इस मौके पर तंबाकू का सेवन नहीं करने एवं देश को तंबाकू मुक्त बनाने की शपथ भी ली गई।