मात्र एक प्याऊ को हटाने पहुँचा पूरा प्रशासन और तीन थानों की पुलिस – गंगापुर सिटी

आमजन को इस मौसम में जरूरत है पानी की, प्रशासन ना कर सका तो समाजसेवियों ने किया प्याऊ का इंतजाम, अब गंगापुर सिटी का पूरा प्रशासन सिर्फ एक प्याऊ को हटाने के लिए जमा हो गया, 5 वर्ष पहले इस गुमटी पर पुलिस द्वारा चौथ वसूली की जाती थी, इसका विरोध नए बाजार के व्यापारियों ने किया और उसके बाद यहां पर जनसेवा के लिए प्याऊ खोल दी गई, इस प्याऊ का संचालन नए बाजार एसोसिएशन की देखरेख में होता हैं , यह प्याऊ शहर के मुख्य चौराहे पर स्थित था, जहां सभी ग्रामीण और शहरी पानी पीते थे और हर दिन पानी का एक टैंकर व्यापारियों की मदद से इस प्याऊ में भरवाया जाता था, सिर्फ इस प्याऊ को हटवाने के लिए एसडीम , तहसीलदार जैसे प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, पुलिस उपाधीक्षक कालूराम मीणा, साथ में तीन थानों की पुलिस रही मौजूद, गंगापुर में जहां इस समय स्मैक , चोरी, लूटपाट, फायरिंग जैसे अपराध हो रहे हैं अगर इतना ही पुलिस जफता इन अपराधों को रोकने में लगाया जाता तो आज गंगापुर की सूरत बदल जाती है लेकिन एक जन सेवा के लिए लगाए गए प्याऊ को जिससे लोगों की प्यास बुझ सके इतने बड़े प्रशासनिक बल द्वारा हटवाया गया, क्या अब प्रशासन लोगों के लिए किसी प्याऊ का इंतजाम कर पाएगा क्योंकि प्याऊ हटाने से पहले दूसरी जगह प्याऊ को लगाने का इंतजाम प्रशासन ने नहीं किया, प्याऊ से रोजाना आने जाने वाले हजारों लोग पानी पिया करते थे

यह भी पढ़ें :   थोक फल -सब्जी मंडी में अव्यवस्थाओं का आलम, प्रशासन अनिभिज्ञ-गंगापुर सिटी

जब तक पुलिस द्वारा इस गुमटी पर तथाकथित चौथ वसूली की जाती थी तब तक यह गुमटी प्रशासन की नजर में वैद्य थी अब जब तथाकथित चौथ वसूली बंद करवा कर वहां पर जन सेवा का कार्य किया जाने लगा इसको यह प्याऊ अवैध अतिक्रमण बन गया

देखे वीडियो https://youtu.be/tdJyWdkBJZc

यह भी पढ़ें :   नगरपरिषद ने बजरिया, गुलाब बाग, ट्रक यूनियन, सिविल लाइन में फेस मास्क वितरित किये

https://fb.watch/5XqFsowtC_/