गणेश मित्र मण्डल के युवाओं ने की शिव सरोवर की सफाई – शिवाड़

गणेश मित्र मण्डल के युवाओं ने की शिव सरोवर की सफाई – शिवाड़
कस्बे गणेश मित्र मण्डल के युवा कार्यकर्ताओं ने शिव सरोवर (बड़ा तालाब) की सफाई का बीड़ा उठाया है। युवाओ के अथक परिश्रम से इन दिनो तालाब के घाट के पाल चमकने लगे है। जिससे डेढ किलोमीटर लम्बी पाल पर बने घाट काफी हद तक साफ एवं युवाओ की सफलता मिलती नजर आने लगी है।
ग्राम पंचायत शिवाड व जनप्रतिनिधियो द्वारा तालाब की तरफ ध्यान नही देने से तालाब के अन्दर पाल व घाट के पास अंग्रेजी बबूल, आंकड़े गन्दगी के ढेर लगे हुए हैं। गणेश मित्र मण्डल युवा गणेश कुशवाह, दीपु नामा, महावीर कुशवाह ने बताया कि कस्बे मे स्वच्छ मिशन के तहत गन्दगी पर प्रहार कार्यक्रम में गणेश मित्र मण्डल के युवाओ द्वारा बडी पहल करते हुए तालाब मे श्रमदान कर इसकी साफ सफाई करने का निर्णय लिया गया। यह तालाब सैकडो वर्षो पूर्व राजा महाराजाओ ने ग्रामीण जनता के लिए नहाने धोने व पशुओ, अभयारण्य के जीव प्यास बुझाने के लिए बनाया गया था। तालाब की पाल पर शिव मन्दिर राममन्दिर व देवी देवताओ के स्थान वर्षो से बने हुए है। इस तालाब की गहराई 8 से 10 फीट तक है। इसके भर जाने पर ग्राम मे दो वर्ष तक कोई पानी की समस्या नही आती है। ग्राम पंचायत शिवाड़ व जनप्रतिनिधियो द्वारा इस तालाब की तरफ कोई ध्यान नही दिया गया। अगर सरकार इस और ध्यान देवे तो धार्मिक घुश्मेश्वर नगरी मे आने वाले लाखो श्रद्वालुआ के साथ यह तालाब पर्यटक स्थल के रूप मे पहचान बना सकता है।
गणेश मित्र मण्डल के यह युवा सामाजिक सरोकार एवं श्रमदान से जुडे कार्यो मे सबसे आगे रहते है यहाॅ सर्वसमाज के युवाओ मे यह खास बात आमतोर पर देखी जाती रही है। यह युवा जनहित से जुडे किसी कार्य को करने की ठान लेते है तो उसे पुरा करते है। जिसका जीता जागता उदाहरण इसी तालाब की पाल पर पाॅच वर्ष पूर्व लगभग पचास पीपल के पौधे लगाकर उन्हे पालपोस कर बड़ा किया है।