घर-घर योग कर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस

घर-घर योग कर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस
सवाई माधोपुर, 21 जून। सातवां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कोरोना गाइड लाइन की पालना करते हुए “घर पर रहो, योग पर रहो” थीम पर घर पर ही योगाभ्यास करके मनाया गया। उप निदेशक आयुर्वेद विभाग सवाई माधोपुर डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि डॉ. श्रीवल्लभ गौत्तम द्वारा प्रातः 7 बजे से ऑन लाइन वर्चुअल योगाभ्यास करवाया गया जिसमें आयुर्वेद सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने सामान्य योग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए घर पर ही योगाभ्यास किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि रौजाना योगाभ्यास करने से मनुष्य का शरीर स्वस्थ रहता है तथा उसकी अनेक रोगों से लड़ने हेतु रोग-प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा हेतु प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए।
आयुर्वेद निदेशक सीमा शर्मा एवं अतिरिक्त निदेशक डॉ. इन्द्र मोहन शर्मा के निर्देशानुसार आयुर्वेद विभाग द्वारा योग दिवस हेतु ऑन लाइन वेबिनार, संगोष्ठी, व्याख्यान, प्रायोगिक पूर्वाभ्यास व योगाभ्यास करवाया गया तथा विभिन्न डिजिटल, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द्वारा अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया। योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र में कोरोना गाईड व सोशल डिस्टंेसिंग का पालन करते हुए वर्चुअल योगाभ्यास में डॉ. पुरूषोत्तम गौत्तम, डॉ. विजय शंकर बैरवा, डॉ. राजेन्द्र शर्मा, डॉ. राजेन्द्र गौत्तम, डॉ. हरिकेश मीणा, राजीव मीणा, प्रीति पंवार, युगल बिहारी शर्मा शामिल रहे।