न्यायालय परिसर एवं डाइट में पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प – सवाईमाधोपुर

न्यायालय परिसर एवं डाइट में पौधे लगाकर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में कार्यक्रम आयेाजित
सवाई माधोपुर, 17 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में स्वतंत्रता दिवस पर जिला मुख्यालय के न्यायालय परिसर, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गंगापुर सिटी, खण्डार, बौंली एवं बामनवास तालुका द्वारा चिन्हित की गई भूमि पर सघन पौधारोपण किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला व सैशन न्यायाधीश अश्वनी विज ने जिला न्यायालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण के बाद न्यायालय परिसर में पौधारोपण किया।
प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने बताया कि प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश अश्वनी विज की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) परिसर में भी पौधारोपण कार्यक्रम हुआ जिसमें प्राधिकरण अध्यक्ष ने उपस्थित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, पैरा लीगल वॉलेन्टियर्स, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ता, शिक्षा विभाग के अधिकारीगण व कर्मचारीगण तथा पर्यावरण संरक्षण में रूचि रखने वाले एवं स्वैच्छिक योगदान देेने वाले कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण किया।
इस अवसर पर जिला एवं सैशन न्यायाधीश ने उपस्थित लोगों को पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाने एवं उन्हे संरक्षित करने का संदेश दिया। पौधों का महत्व बताते हुए उपस्थित आमजन को पौधे लगाने एवं उनकी सुरक्षा करने के लिए संकल्प दिलवाया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता गुप्ता ने कहा कि सघन पौधारोपण अभियान में जो पौधे लगाये जा रहे हैं, उन्हें सुरक्षित रखना, सार-सम्भाल करना व इन्हें सघन वन के रूप में विकसित करना हमारी जिम्मेदारी है, जिससे हम प्रकृति को सुरक्षित रख सकें। बीते दिनों कोविड-19 महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी इसी कारण हुई, क्योंकि वृक्षों की कटाई से प्रकृति के संतुलन को मानव द्वारा दूषित किया गया इसलिए सघन वन लगाना हमारी जिम्मेदारी है। इस अवसर पर सुशील कुमार पाराशर, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सवाई माधोपुर, महेन्द्र कुमार ढाबी, अपर सेशन न्यायाधीश सवाई माधोपुर, पल्लवी शर्मा न्यायाधीश विशिष्ट न्यायालय (एस.सी./एस.टी. एक्ट) सवाई माधोपुर, सानुज कुलश्रेष्ठ मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, कृष्णा राकेश कांवत अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, अंजना अग्रवाल न्यायिक मजिस्टेªट सवाई माधोपुर, हिमांशु गर्ग अतिरिक्त न्यायिक मजिस्टेªट, उमाशंकर शर्मा अध्यक्ष अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर, अजय बंसल सचिव अभिभाषक संघ सवाई माधोपुर, रमेश चन्द जैन प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) राधेश्याम मीना सहित प्राधिकरण के कर्मचारीगण व अन्य आमजन उपस्थित थे।