राष्ट्रीय लोक अदालत से हुआ समझौता तथा रिश्तों में आई मिठास – खण्डार

राष्ट्रीय लोक अदालत से हुआ समझौता तथा रिश्तों में आई मिठास
खण्डार 11 सितम्बर। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार में वर्ष 2021 की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।
अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति खंडार सुश्री श्वेता अग्रवाल ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन प्रकरणों, सिविल, फौजदारी, वैवाहिक विवाद आदि से संबंधित प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमें सदस्य अधिवक्ता रमेश चंद तेहरिया ने फौजदारी मुकदमें में पारिवारिक देवरानी-जेठानी विवाद को लोक अदालत की भावना से समझाइश करवा कर वर्षों पुराने विवाद को समाप्त किया। इसी प्रकार फौजदारी मुकदमे में दो सगे भाइयों ने भी लोक अदालत की भावना से गिर्राज व रामोतार ने हाथ मिलाकर राजीनामा कर वर्षों पुराने विवाद को समाप्त किया। जिस पर दोनों पक्ष बतौर राजी खुशी व प्रेम सदभाव के साथ रहने को राजी हुए।
इसी प्रकार प्रीलिटिगेशन प्रकरण के 55 प्रकरणों का निस्तारण किया गया जिसमें 11,96,101 रूपये का अवार्ड पारित हुआ तथा फौजदारी, 138 एन.आई.एक्ट. केसेस, वैवाहिक विवाद अन्य सिविल केसेस कुल मिलाकर तालुका पर 85 केसेज जिनका निस्तारण हुआ तथा कुल 12,22,101 रुपए का अवार्ड पारित हुआ।