ग्राम पंचायत फुलवाड़ा में सरपंच के खिलाफ हुई जाँच – वज़ीरपुर

शिकायत कर्ता : सीताराम मीणा पुत्र श्री प्यारे लाल मीणा एवं फतोली राम मीणा पुत्र श्री हरी लाल मीणा निवासी ग्राम एवं पोस्ट फुलवाड़ा तहसील वजीरपुर पंचायत समिति गंगापुर सिटी जिला सवाई माधोपुर राजस्थान।

सर हम आरटीआई और Social एक्टिविस्ट हैं हमने ग्राम पंचायत फुलवाड़ा में वित्तीय वर्ष 2015-16 से लेकर 2020-21 के दौरान ग्राम सरपंच श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी प्रेम राज मीणा एवं संबंधित कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा ग्राम पंचायत के निर्माण कार्यों में लगातार किए गए और किए जा रहे करोड़ों के भ्रष्टाचार एवं गवन का आरटीआई से खुलासा किया और इसी क्रम में जब हमने भ्रष्टाचार और गबन की शिकायत विभिन्न विभागों में की तो आज दिनांक 6 अक्टूबर 2021 समय लगभग दोपहर के 1:30 बजे, लोकायुक्त एवं आयुक्त मनरेगा जयपुर के आदेशानुसार जिला परिषद सवाई माधोपुर की जांच टीम जिसमें अधिशाषी अभियंता श्री प्यारे लाल मीणा जी EGS एवं श्री रमेश चंद माथुरिया लेखा अधिकारी EGS जिला परिषद सवाई माधोपुर मुख्य कार्यकारी अधिकारी के निर्देशन में अटल सेवा केंद्र ग्राम पंचायत फुलवाड़ा पहुंची जहां पर सरपंच उर्मिला उपस्थित नहीं थी लेकिन उसके स्थान पर उसके पति प्रेमराज मीणा ज्येष्ठ कैलाश मीणा एवं छिंगा मीना और ग्राम पंचायत कार्यों का ठेकेदार लक्ष्मण मीणा साथ ही जगदीश मीणा ने जांच नहीं होने दी और राजकार्य में बाधा उत्पन्न की तथा शिकायत कर्ताओं को गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देते हुए अटल सेवा केंद्र के बाहर उपस्थित ग्रामीणों को भी डराया और धमकाया गया तथा कैलाश मीणा एवं छिंगा मीणा जो कि सरपंच के जेष्ठ हैं ने लाठी-डंडों से शिकायतकर्तायों पर जांच अधिकारियों की उपस्थिति में अटल सेवा केंद्र पर हमला करने की कोशिश की जिसके कारण जांच अधिकारी श्री प्यारे लाल मीणा ने अटल सेवा केन्द्र का अंदर से ताला लगाकर शिकायत कर्तायों की जान बचाई एवं मामले की गंभीरता और शिकायतकर्तायों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए वजीरपुर थाने से पुलिस बल बुलाना पड़ा तथा बिना जांच किए ही पुलिस बल की सहायता से शिकायतकर्तायों को घर पहुंचाया गया और ग्राम पंचायत ठेकेदार लक्ष्मण एवं सरपंच पति प्रेम राज मीणा जेष्ठ कैलाश मीणा एवं छिंगा मीणा द्वारा राज्य कार्य में बाधा उत्पन्न करने के कारण अधिकारियों को मामले की बिना जांच किए बैरंग ही वापस लौटना पड़ा।

यह भी पढ़ें :   कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई - सवाई माधोपुर

देखें लाइव विडियो