शुभम के लिये बहुत शुभ रहा शिविर, ट्राई साइकिल मिलने से चिन्तायें खत्म, अब धंधे पर देगा पूरा ध्यान

शुभम के लिये बहुत शुभ रहा शिविर, ट्राई साइकिल मिलने से चिन्तायें खत्म, अब धंधे पर देगा पूरा ध्यान
सवाईमाधोपुर, 28 अक्टूबर। खंडार कस्बे में बस्सी मौहल्ला निवासी 26 वर्षीय शुभम कहार पैरों से दिव्यांग है और आर्थिक स्थिति खराब है। रोजगार और सामाजिक बंधनों के चलते घर से बाहर भी निकलना पडता है लेकिन एक तो छोटे कस्बों में टैम्पों, सिटी बस जैसे साधन नहीं मिलते, यदा-कदा टैंपों मिल जाये तो उसका किराया शुभम के लिये भारी पडता है और वापसी में भी साधन मिले, इसकी गारंटी नहीं। इसके चलते शुभम काफी परेशान था लेकिन प्रशासन गांवों के संग अभियान ने उसकी परेशानी दूर कर दी है। खंडार में इस अभियान के शिविर में शुभम ने एसडीएम को समस्या बताई तो उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को निःशुल्क ट्राई साइकिल शुभम को देने के निर्देश दिये। कुछ ही देर में ट्राई साइकिल की व्यवस्था कर ष्शुभम को दे दी गई।
शुभम ने समस्या समाधान होने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट किया तथा कहा कि हमारे जैसे लोगों के लिये वे बहुत बडा सहारा बने हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि भविष्य में मुझे स्कूटी भी मिल जायेगी जिससे मेरा समय बचेगा। आज मेरा काम हुआ, मैं बहुत खुश हूं।