प्रशासन गांवो के संग अभियान – उर्मिला को बेबी नाम से मिला छुटकारा, अब सरकारी योजनाओं का मिल सकेगा लाभ

प्रशासन गांवो के संग अभियान – 2021
उर्मिला को बेबी नाम से मिला छुटकारा, अब सरकारी योजनाओं का मिल सकेगा लाभ
सवाईमाधोपुर, 28 अक्टूबर। ग्राम खण्डार निवासी उर्मिला का राजस्व खाता संख्या 618 में गलत नाम बेबी दर्ज था। राजस्व खाता में गलत नाम दर्ज होने से प्रार्थी को कई सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। नाम सही करवाने के लिए कई बार आवेदन किये, कई कार्यालयों के चक्कर काटे लेकिन काम नहीं बना। प्रशासन गांवों के संग अभियान ने विभिन्न कार्यालयों के चक्कर काटने की परेशानी का समाधान निकाल दिया है और उसका सही नाम राजस्व रेकार्ड में दर्ज हो गया है।
खंडार में आयोजित कैम्प में उर्मिला ने एसडीएम को अपनी परेशानी बताई तो एसडीएम ने पटवार हल्का एवं भू अभिलेख निरीक्षक से रिपोर्ट मांगी, शिविर में उपस्थित आम-अवाम से फीडबैक लिया तथा तहसीलदार की अनुशंसा पर जमाबन्दी सम्वत 2077-80 में खाता संख्या 618 में गलत नाम बेबी को दुरस्त कर उर्मिला किया गया। खाता संख्या नाम सही होने पर उर्मिला काफी प्रसन्न हुई और प्रशासन गांवो के संग अभियान की प्रशंसा की। उर्मिला ने राज्य सरकार और शिविर प्रभारी को धन्यवाद दिया और बताया कि आज मेरा काम हुआ, मै बहुत खुश हूँ।