जंगल से निकलकर शहर में आया भालू को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया

सवाईमाधोपुर में रणथंभौर के जंगल से निकलकर शहर की बजरिया में आ गए एक भालू को रणथंभौर की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच करीब साढ़े तीन घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सीमेंट फैक्ट्री की तरफ से निकलकर एक भालू पुलिस लाइन से होता हुआ सिविल लांइन, टोंक रोड, चौथ का बरवाड़ा बस स्टैंड से रेलवे स्टेशन के पास स्थित सिटी सेंटर मॉल पहुंच गया।
इसकी सूचना लोगों ने आरओपीटी रेंजर एसएन सारस्वत को दी। वन विभाग के सूत्रों ने बताया कि भालू के शरीर पर एक हल्का घाव भी था। ऐसे में आलनपुर स्थित पशु अस्पताल में भालू का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके बाद भालू को रणथंभौर नेशनल पार्क के सोन कच्छ इलाके में छोड़ दिया गया।
इस दौरान आरओपीटी रेंजर एसएन सारस्वत, रेस्क्यू टीम प्रभारी राजवीर सिंह, जसकरण मीणा, बालकिशन, रणथम्भौर टाइगर रिजर्व के डॉ. सीपी मीणा मौजूद रहे।