किसान आंदोलन को लेकर बैठक आयोजित

किसान आंदोलन को लेकर बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर 11 जनवरी। कृषि कानून वापस करने और एमएसपी कानून लाने को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर जिला मुख्यालय पर जिले में आंदोलन भूप्रेमी परिवार संगठन के कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में आंदोलन की कमेटी में चर्चा कर निर्णय किया है कि 15 जनवरी को गांव के किसान प्रतिनिधियों के साथ महावीर पार्क में बैठक का आयोजन किया जाएगा। 16 जनवरी से धरना प्रदर्शन करने और 26 जनवरी को दिल्ली ट्रॉली मार्च में शामिल होने की चर्चा भी की गई। इसी के साथ गांव गांव किसानों को जागृत करने के बारे में भी निर्णय लिया गया। संगठन द्वारा पिछले महीनों से लगातार गांव गांव जाकर इन कानूनों के दुष्परिणामों को बताया जा रहा है। बैठक के बाद संगठन के 7 प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया। जिसमें मांग की है कि महीनों से संघर्षरत किसानों की मांगों को 15 जनवरी से पहले माना जाए। किसानों की मांगें नहीं मानने की स्थिति में इस किसान आंदोलन को देशव्यापी बनाने में भरसक कोशिश की जाएगी। सवाई माधोपुर में भी गांव-गांव किसानों को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा। प्रतिनिधियों में प्रेमराज हिंदवाड़, बलराम भूप्रेमी, कमलेश फौजी, राजेश पहाड़िया, फारूक अली, छोटू लाल सैनी, राधेश्याम शर्मा, अशोक महाराजा, रामलखन जाट आदि शामिल थे।