वार्ड नंबर 24 में विगत दिनों शौचालय तोड़ दिए जाने के मामले में अब सियासत पूरी तरह से गरमा गई-सवाई माधोपुर

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के वार्ड नंबर 24 में विगत दिनों शौचालय तोड़ दिए जाने के मामले में अब सियासत पूरी तरह से गरमा गई है ।जिसके चलते भाजपा द्वारा कलेक्ट्रेट पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया ।भाजपा जिलाध्यक्ष भरत लाल मथुरिया के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के चलते भाजपा पदाधिकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि विगत समय में केंद्र सरकार की योजना के मध्य नजर मुख्यालय पर विभिन्न वार्डों में अस्थाई शौचालय रखवा गए थे। जिनमें से एक शौचालय की कीमत ₹40000 है ।हाल ही में नगर परिषद में कांग्रेस का बोर्ड बनने के बाद बोर्ड के पदाधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए वार्ड नंबर 24 में 9 अस्थाई शौचालय ध्वस्त कर दिए गए ।जिससे न सिर्फ राजस्व की हानि हुई बल्कि केंद्र सरकार की योजना के तहत खर्च किए गए पैसे का भी सदुपयोग नहीं हुआ। ऐसे में भाजपा पदाधिकारियों ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।