पत्रकारों को टोल मुक्त यात्रा एवं रेलवे में रियायती सुविधा बहाल करने की मांग

पत्रकारों को टोल मुक्त यात्रा एवं रेलवे में रियायती सुविधा बहाल करने की मांग
आईएफडब्ल्यूजे ने सांसद जसकौर को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर 12 जनवरी। (राजेष षर्मा)। इण्डियन फेडरेषन आॅफ वर्किंग जर्नलिस्ट जिला इकाइ सवाई माधोपुर अध्यक्ष राजेष शर्मा के नेतृत्व में संगठन की ओर से अधिस्वीकृत एवं गैर अधीस्वीकृत पत्रकारों को राष्ट्रीय राजमार्गो पर स्थापित टोल प्लाजा पर निःषुल्क प्रवेष एवं भारतीय रेल में अधिस्वीकृत पत्रकारों को दी जाने वाली रियायती यात्रा सुविधा जिसको कोरोना काल में रेल यातायात बन्द होने के साथ ही स्थगित कर दिया गया को पुनः बहाल करने की मांग को लेकर केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं रेल मंत्री पीयूष गोयल के नाम सम्बोधित दो अलग-अलग ज्ञापन मंगलवार को दौसा सांसद श्रीमती जसकौर मीना को उनके निवास शबरी फार्म हाउस पर दिया।
संगठन के महामंत्री जियाउल इस्लाम ने बताया कि राज्य सरकारों से अधिस्वीकृत पत्रकारों को स्टेट हाईवे पर जिस प्रकार टोल मुक्त यात्रा की सुविधा उपलब्ध है, उसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्गो पर भी अधिस्वीकृत एवं गैर अधिस्वीकृत पत्रकारों को यह सुविधा मुहैया कराने के लिये पूर्व में भी केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को ज्ञापन दिये गये थे। उन्होंने यह सुविधा शीघ्र मुहैया करवाने का आष्वासन भी दिया था, लेकिन उसकी अभी तक भी क्रियान्विति नही होने के कारण आज पुनः सांसद जसकौर मीना के माध्यम से केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री को ज्ञापन देकर टोल मुक्त यात्रा सुविधा मुहैया कराने की मांग की गई।
इसी प्रकार ज्ञापन में रेल मंत्री को अवगत कराया गया है कि अधिस्वीकृत पत्रकारों को रियायती रेल यात्रा सुविधा दी जा रही थी। जिसको बिना किसी सूचना के स्थगित कर दिया गया है। संगठन की ओर से सांसद के माध्यम से रेल मंत्री से इस सुविधा को पुनः तुरन्त चालू करने की मांग की गई है।
सांसद जसकौर मीना ने ज्ञापन की गंभीरता को देखते हुए आष्वासन दिया है कि वह शीघ्र ही केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री व रेल मंत्री से मिलकर पत्रकारों की इस समस्या का शीघ्र निवारण कराने का प्रयास करूंगी।
प्रतिनिधि मण्डल में राजेष शर्मा के अलावा जियाउल इस्लाम, सुरेन्द्र शर्मा, गजानन्द शर्मा, राजेष गोयल आदि शामिल थे।