बेटी बचाओ बेटी पढाओं , पीसीपीएनडीटी एक्ट की विधिक जानकारी , राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं राजश्री योजना, मुखबिर प्रोत्साहन योजना इत्यादि के बारे में कई कार्यक्रम आयोजित किये

दिनांक 24.01.2022 को राष्ट्रीय बालिका दिवस 2022 के अवसर पर कार्यालय में बेटी बचाओ बेटी पढाओं , पीसीपीएनडीटी एक्ट की विधिक जानकारी , राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं राजश्री योजना, मुखबिर प्रोत्साहन योजना इत्यादि के बारे में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी , डॉ. कैलाश चंद सोनी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी(पक) , डॉ.दिलिप मीना ब्लॉक सीएमओं, सुधीन्द्र शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम), नवलकिशोर अग्रवाल डीएनओं, आशीष गौतम केस ऑफिसर एवं जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी), विनोद शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनयूएचएम), सुशील गुप्ता जिला लेखा प्रबंधक, विमलेश शर्मा आशा समन्वयक, अजयशंकर बैरवा सांख्यिकी अधिकारी, विजय विनय डीआई, आदित्य सिंह तंवर, डॉ.नीति शर्मा डीपीसी व अन्य सहित एएनएम प्रशिक्षणार्थाी छात्राऐं उपस्थित रही।
कार्याक्रम के प्रथम चरण मे बालिकाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं , नवीन मुखबिर योजना एवं पीसीपीएनडीटी अधिनियम से संबंधित विधिक सामान्य जानकारी के बारे में स्थानिय स्तर ऑडियों संदेश हेतु वाहन को डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जयपुर से उपस्थित प्रदीप चौधरी ,रामकरन सिंह व इस्लामुदीन (नीपी) सुधीन्द्र शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनएचएम), नवलकिशोर अग्रवाल डीएनओं, आशीष गौतम केस ऑफिसर एवं जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी), विनोद शर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक (एनयूएचएम) व विमलेश शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो शहर, आलनपुर, हॉउसिंग बोर्ड, बजरिया, आदर्श नगर इत्यादि क्षैत्रों में जाकर पीसीपीएनडीटी एक्ट के कानूनी प्रावधानों व लिंग चयन करने या करवाने वालों की सूचना देने पर तीन लाख का प्रोत्साहन राशि प्रदान करने बावत प्रचार प्रसार करवाया गया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में बेटी अनमोल है का संदेश देने के लिए, बेटी बचाओ बेटी पढाओं , पीसीपीएनडीटी एक्ट की विधिक जानकारी , राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं राजश्री योजना, मुखबिर प्रोत्साहन योजना इत्यादि की जानकारी प्रदान करने के लिए एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र में आमुखीकरण सत्र का आयोजन किया गया जिसमें एएनएम प्रशिक्षण केन्द्र की छात्राओं , ऐसे अभिभावक जिनके एक या दो बेटी है सहित कार्यालय के कर्मीयों को आशीष गौतम जिला समन्वयक (पीसीपीएनडीटी) ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयों को राज्य व जिले में बेटीयों के जन्म नही लिये जाने , लिंग भेदभाव, कन्या भ्रूण जांच एवं हत्या के कारणों व परिणाम के बारें मे विस्तार से चर्चा करते हुये बताया कि हमारे समाज में घटती हुई बेटियों के कारण समाज में महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों में बढोतरी हुई है। हमारे परिवार में बेटीयों के जन्म नही देने के कारणों पर उदाहरण सहित समझाया कि बेटीयों को सुरक्षा अपने ही बेटों से करनी है, बेटीयॉ भी अपना वंश चलानें, धार्मिक संस्कारों का पालन करने तथा बुढापें में लाठी का सहारा बनी हुई है।इसलिए बेटी जन्म को उत्सव की तरह मनाया जाना चाहियें। बेटीयों को प्रोत्साहित करना चाहिए जिससे वह परिवार,समाज सहित देश का मान बढा सकें। प्रशिक्षण में लिंग चयन करने वालों की सूचना देने के बारे मे बताया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. तेजराम मीना मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, 104/108 टोलफ्री नम्बर, व्हाटस ऐप नम्बर 9499997795, ईमेल आईडी [email protected] पर लिंग चयन करने वालों या करवाने वालों की पुख्ता सूचना देने पर मुखबिर प्रोत्साहन योजना के तहत कुल तीन लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि देने, डिकॉय कार्यवाही के बारे में विस्तार से बताया तथा ऐसे अभिभावक जिन्होनें एक या दो बच्चीयों पर नसबंदी करवाने व जिनके एक या दो बच्चीयॉ है, इनसे प्रेरणा लेकर शपथ ली गई कि वे अपने आस पास के समुदायों में अन्य लोगों को इस हेतु प्रेरित करेगें। ऐसे अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
(डॉ.तेजराम मीना)
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
सवाई माधोपुर