Sawai Madhopur : दो बार हुई चोरी के मामले में बड़ा खुलासा – चौथ का बरवाड़ा

Sawai Madhopur : दो बार हुई चोरी के मामले में बड़ा खुलासा – चौथ का बरवाड़ा

राजस्थान में सवाईमाधोपुर के चौथ का बरवाड़ा कस्बे के गवर्नमेंट सीनीयर सेकेंडरी स्कूल में तीन दिन पूर्व दो बार हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चोरी के समान के साथ चार नाबालिग छात्र को निरुद्ध कर जायलो गाड़ी के एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। निरुद्ध किये गए नावालिग में से एक बालक इसी स्कूल में पढ़ने वाला छात्र है। स्कूल में चोरी के इस मामले में पुलिस को अभी चार और नामजद आरोपियों की तलाश है।
गौरतलब है कि चौथ का बरवाड़ा में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरियां के बीच 6 और 9 मार्च को गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल से प्रिंटर, पोषाहार का गेहूं, मिक्सर मशीन, सिलेंडर आदि सामान चोरी हो गया। मामले की जांच कर रहे जांच प्रभारी राधेश्याम ने बताया कि 12 मार्च को सुबह चोरु मार्ग पर एक जायलो गाड़ी की पुलिस ने तलाशी ली। गाड़ी में ड्राइवर इकराम के साथ चार नाबालिग छात्र थे। गाड़ी की तलाशी लेने पर गाड़ी के अंदर स्कूल से चोरी गया सामान मिला। बताया गया कि स्कूल में पढ़ने बाले छात्र ने ही स्कूल में रखे सामान का सुराग अपने साथियों को दिया। पढ़ता था। इसी छात्र ने स्कूल में आने वाले पोषाहार और कौन सा सामान कहां पर रखा हुआ है इसकी जानकारी अपने छात्र साथियों को दी। निरुद्ध नावालिगो का चोरी का अपना एक गिरोह भी बना हुआ बताया गया है।