Sawai Madhopur : राजकीय भवन निर्माण के लिये भूमि आवंटित

Sawai Madhopur : राजकीय भवन निर्माण के लिये भूमि आवंटित

सवाई माधोपुर, 19 अप्रैल। जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने संबंधित तहसीलदार के प्रस्तावनुसार एवं उप जिला कलक्टर की अनुशंषा पर राजस्थान भू राजस्व नियम 1963 के अर्न्तगत सार्वजनिक प्रयोजनार्थ तथा विभिन्न राजकीय भवन निर्माण के लिये शर्तो एवं निबन्धनों पर निःशुल्क भूमि आवंटित की है।
जिला कलक्टर ने ग्राम फलौदी के खसरा नम्बर 2463 रकबा 1.17 है0 किस्म गै0मु0पहाड में से 0.87 है0 व खसरा नम्बर 2490 रकबा 0.76 है0 किस्म बंज डमें से 0.40 है0 कुल किता 2 रकबा 1.27 है0 भमि राजस्थान भू राजस्व नियम 1963 के अन्तर्गत नवसृजित उप तहसील टोडरा के भवन निर्माण के लिये राजस्व विभाग को शर्तो एवं निबन्धनों पर निःशुल्क भूमि आवंटित की है।
ग्राम छाण के खसरा नम्बर 1443/172 रकबा 37 बीघा 08 बिस्वा किस्म गै0मु0बेहड भूमि मे से 02 बीघा भूमि नवसृजित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र छाण के भवन निर्माण के लिये चिकित्सा विभाग को, ग्राम छाण के खसरा नम्बर 13 रकबा 02 बीघा 4 बिस्वा किस्म गै0मु0बेहड सिवायचक भूमि नवसृजित पुलिस चौकी छाण के भवन निर्माण के लिये पुलिस विभाग को तथा ग्राम कुण्डली नदी के खसरा नम्बर 728 रकबा 0.25 है0 किस्म सिवायचक भूमि में से 0.03 है0 भूमि राजस्थान भू राजस्व नियम 1963 के अन्तर्गत नवसृजित ग्राम पंचायत कुण्डली नदी के भवन निर्माण के लिये पंचायत राज विभाग को शर्तो एवं निबन्धनों पर निःशुल्क भूमि आवंटित की है।