Sawai Madhopur : भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ

Sawai Madhopur : भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का प्रारंभ

सवाई माधोपुर 21 अप्रैल। जिला मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम मैनपुरा में श्रीमदभागवत कथा का प्रारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं रंग-बिरंगे परिधान में कलश लेकर चल रही थी।
भिडला परिवार की ओर से आयोजित भागवत कथा में पंडित विजय कुमार शास्त्री ने भागवत का महाश्रवण करवाया। महाश्रवण के दौरान शास्त्री ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा सुनने से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती हैं। मानव जीवन के कल्याण के लिए वर्तमान कलियुग में श्रीमद् भागवत का सुनना व इसका चिंतन करना सर्वश्रेष्ठ साधन है। कथा का समय प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से साय 5 बजे हैं। आयोजक सीताराम साहू, घनश्याम साहू ने बताया की कल के प्रसंग में शुकदेव के जन्म कि कथा एवं कदम देववर्ती विवाह की कथा का प्रसंग सुनाया जाएगा।