चीन ने WHO को शुरुआती कोरोना केस के आंकड़े देने से किया इनकार, अमेरिका सख्त व नाराज़

चीन ने WHO को शुरुआती कोरोना केस के आंकड़े देने से किया इनकार, अमेरिका सख्त व नाराज़

महामारी के कारणों की खोज में लगी डब्ल्यूएचओ की टीम को चीन ने शुरुआती कोरोना संक्रमण के मामलों के आंकड़ों का रॉ डेटा यानी विस्तृत ब्योरा देने से मना कर दिया है. WHO टीम के सदस्य और संक्रामक बीमारियों के विशेषज्ञ डोमनिक डॉयर ने बताया कि कोरोना के प्रसार और महामारी के फैलाव को लेकर जांच कर रही टीम ने चीन से वुहान शहर में दिसंबर 2019 में सबसे पहले संक्रमण के 174 मामलों समेत अन्य मामलों का विस्तृत ब्योरा मांगा था. लेकिन चीन ने केवल संक्षिप्त ब्यौरा ही हमें दिया है. डोमनिक ने बताया कि इस तरह के रॉ डेटा को लाइन लिस्टिंग्स कहते हैं.

यह भी पढ़ें :   रबी सीजन के अल्पकालीन फसली ऋणों के  भुगतान की अंतिम तिथि 31 अगस्त - राजस्थान

उन्होंने बताया कि इसमें संक्रमित व्यक्ति का नाम नहीं होता. लेकिन उससे पूछे गए सारे सवाल और जवाब होते हैं. मरीज के जवाबों का विश्लेषण भी किया जाता है. डोमनिक ने सिडनी से वीडियो कॉल के जरिए यह सारी बातें बताईं. वे इस समय महामारी के विषय में जांच पड़ताल करने की वजह से क्वारंटीन में है.

यह भी पढ़ें :   रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने पुणे में उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान की बैठक को संबोधित किया;

वहीं अमेरिका ने इस पर कहा कि चीन को कोरोना फैलने के प्रारंभिक दिनों से लेकर अब तक के आंकड़े विश्व को उपलब्ध कराना चाहिए, ताकि महामारी के बारे में बेहतर अनुसंधान हो सके और आने वाले समय में हम ऐसी महामारी के प्रति सतर्क हो सकें.