म्यूकोर्मिकोसिस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्फोटेरिसिन बी का नया आवंटन – श्री सदानंद गौड़ा

म्यूकोर्मिकोसिस के बढ़ते मामलों को देखते हुए एम्फोटेरिसिन बी का नया आवंटन – श्री सदानंद गौड़ा

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी वी सदानंद गौड़ा ने घोषणा की कि विभिन्न राज्यों में म्यूकोर्मिकोसिस के मामलों की बढ़ती संख्या की विस्तृत समीक्षा के बाद, एम्फोटेरिसिन-बी की कुल 23,680 अतिरिक्त शीशियां आज सभी राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को आवंटित की गयी हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि आवंटन कुल मरीजों की संख्या के आधार पर किया गया है जो देश भर में लगभग 8,848 है।

यह भी पढ़ें :   मात्र एक प्याऊ को हटाने पहुँचा पूरा प्रशासन और तीन थानों की पुलिस - गंगापुर सिटी

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image001FA8Y.jpg?resize=381%2C502&ssl=1