आधुनिक लिंक-हॉफमैन-बाश (एलएचबी) रेल डिब्बों वाली हीराखंड एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया

इस अवसर पर बोलते हुए, श्री वैष्णव ने कहा कि, “माननीय प्रधान मंत्री रेलवे में सुधार लाने की आवश्यकता पर जोर देते रहे हैं। सोच एक संपूर्ण परिवर्तन करने की है न कि सिर्फ क्रमिक बदलावों की। हमारी सरकार इन परियोजनाओं को तेजी के साथ आगे बढ़ा रही है। हर साल ओडिशा में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिये बजट में लगभग  6000 करोड़ रुपये से 7000 करोड़ रुपये मंजूर किये जा रहे हैं। केंद्र सरकार अपने सम्मानित यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।” श्री वैष्णव ने साथ कहा कि हीराखंड एक्सप्रेस में नये आधुनिक एलएचबी रेल डिब्बे लगने से यात्रियों को बेहतर और सुखद यात्रा का अनुभव मिलेगा।

यह भी पढ़ें :   भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर "अमृत महोत्सव" के अंतर्गत 75 "हुनर हाटों" का आयोजन किया जाएगा : मुख्तार अब्बास नकवी

केन्द्रीय शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा इस क्षेत्र में रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर और परियोजनाओं के विकास में विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

हीराखंड एक्सप्रेस पूर्व तट रेलवे के अंतर्गत भुवनेश्वर से जगदलपुर तक 784 किलोमीटर की यात्रा करती है जिसके बीच ट्रेन ओडिशा, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ में 21 स्टेशनों पर रुकती है। हीराखंड एक्सप्रेस में एलएचबी रेल डिब्बे यात्रियों को बेहतर आरामदायक और झटके रहित यात्रा प्रदान करेंगे। एलएचबी रेल डिब्बे एंटी-टेलीस्कोपिक, सुरक्षित, हल्के, और अधिक आरामदायक और झटके मुक्त हैं। सुरक्षा की दृष्टि से पारंपरिक आईसीएफ रेल डिब्बों को चरण बद्ध तरीके से एलएचबी रेल डिब्बों से बदलने का कार्य किया जा रहा है। हीराखंड एक्सप्रेस अब पहले की तरह 12 डिब्बों के लोड कॉम्बिनेशन के साथ चलेगी, यानी एक वातानुकूलित 2-टियर, दो वातानुकूलित 3-टियर, चार शयनयान, तीन द्वितीय श्रेणी और दो गार्ड कम लगेज और दिव्यांगजन कोच।

यह भी पढ़ें :   श्रम एवं रोजगार मंत्रालय राष्ट्रीय करियर सेवा (एनसीएस) ई-बुक का विमोचन

***

 

एमजी/एएम/एसएस