दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने दिव्यांगजनों को सहायता सामग्री एवं सहायक उपकरण वितरित करने के लिए ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर‘ का आयोजन

दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग (डीईपीडब्ल्यूडी) ने भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडीआईपी स्कीम के तहत एलिम्को तथा निवाड़ी के जिला प्रशासन के सहयोग से 15.02.2022 को सुबह 11 बजे मध्य प्रदेश के निवाड़ी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संख्या 2 के स्टेडियम में ‘दिव्यांगजन‘ को सहायता सामग्री एवं सहायक उपकरणों के वितरण के लिए एक ‘सामाजिक अधिकारिता शिविर‘ का आयोजन किया है।

यह भी पढ़ें :   हथकरघा सेक्टर देश की समृद्धि और विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक हैः कपड़ा राज्यमंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार समारोह के मुख्य अतिथि होंगे और इस अवसर पर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहेंगे। विधायक (निवाड़ी) श्री अनिल जैन तथा विधायक (पृथ्वीपुर) डॉ. शिशुपाल यादव समारोह की अध्यक्षता करेंगे। 

एलिम्को लिमिटेड के सीएमडी श्री रंजन सहगल, एलिम्को के महाप्रबंधक (विपणन) कर्नल (सेवानिवृत्त) पी के दूबे तथा निवाड़ी के जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी समारोह के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें :   मंत्री श्री प्रहलाद जोशी और श्री रावसाहेब पाटिल दानवे ने "भारत में सबसे भरोसेमंद सार्वजनिक क्षेत्र" की कंपनी का पुरस्कार पाने पर कोल इंडिया लिमिटेड की सराहना की

मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में पहले से चिन्हित 409 दिव्यांगजनों के बीच नि:शुल्क रूप से 44.48 लाख रुपये मूल्‍य के विकलांगता के विभिन्न वर्ग के 737 सहायता सामग्री एवं सहायक उपकरणों का वितरण किया जाएगा।  

********

एमजी/एएम/एसकेजेवाईबी