आरआईएनएल उक्कुनगरम टाउनशिप में विशाखा विमला विद्यालयम में राष्ट्रीय ध्वज समारोह के माध्यम से स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के जोश का प्रदर्शन किया

उक्कुनगरम टाउनशिप आज देशभक्ति के रंग से सराबोर हो गई। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आरआईएनएल, विशाखापट्टनम इस्पात संयंत्र के विशाखा विमला विद्यालय के परिसरों में एक राष्ट्रीय ध्वज समारोह का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में सजे स्कूली छात्र-छात्राओं ने हर किसी का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें :   भारत सरकार की एडीआईपी योजना के अंतर्गत 4146 दिव्यांगजनों के बीच 8291 सहायता और सहायक उपकरणों के वितरण के लिये छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) में शिविरों का उद्घाटन

 

 

मुख्य अतिथि आरआईएनएल में जीएम, निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) श्री ए. अशोक ने विशाखा विमला विद्यालयम द्वारा आयोजित देशभक्ति पूर्ण कार्यक्रम की सराहना की।

प्रिंसिपल सिस्टर लैंसी के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में स्कूल के लगभग 2,000 विद्यार्थियों और स्टाफ ने भाग लिया।

लगभग 2,000 छात्र-छात्राओं ने 300 फुट लंबे राष्ट्रीय ध्वज के साथ स्कूल परिसर से आरआईएनएल के उक्कुनगरम टाउनशिप में स्थित तेलुगु थल्ली प्रतिमा तक विशाल रैली निकाली।

यह भी पढ़ें :   स्टील अथॉरिटी ऑफ इण्डिया लिमिटेड (सेल) के कर्मचारियों ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह की शोभा बढ़ाई

 

*****

एमजी/एएम/एमपी