एनएचपीसी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया

भारत की प्रमुख पनबिजली कंपनी एनएचपीसी लिमिटेड ने 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपने कॉर्पोरेट कार्यालय और समस्‍त क्षेत्रीय कार्यालयों, बिजली घरों, परियोजनाओं और इकाइयों में अपार देशभक्ति की भावना से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ मनाया।

एनएचपीसी के निदेशक (वित्त) श्री आर.पी. गोयल ने 31 अक्टूबर 2022 को राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर फरीदाबाद में एनएचपीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय में ‘एकता दौड़’ को झंडी दिखाकर रवाना किया

यह भी पढ़ें :   एनएफआरए डोमेन के तहत 31 मार्च, 2021तक कंपनियों और उनके लेखा परीक्षकों का अनंतिम डेटाबेस

एनएचपीसी के निदेशक (वित्त) श्री आर.पी. गोयल ने फरीदाबाद में एनएचपीसी के कॉर्पोरेट कार्यालय में एनएचपीसी के कर्मचारियों को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की शपथ दिलाई। जिसमें बड़ी संख्या में एनएचपीसी के कर्मचारियों ने बेहद उत्साह के साथ भाग लिया।

*****

 

एमजी/एएम/आरके