प्रधानमंत्री ने प्रख्यात शिक्षाविद् बाबा इकबाल सिंह जी के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने प्रख्यात शिक्षाविद् बाबा इकबाल सिंह जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

एक ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहा;

‘बाब इकबाल सिंह जी के निधन से दुखी हूं। उन्हें युवाओं को शिक्षित करने के उनके प्रयासों के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने सामाजिक सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए बिना थके काम किया। मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं। वाहे गुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।’

यह भी पढ़ें :   इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा “एआई पे चर्चा” और“एआई फॉर डाटा ड्रिविन गवर्नेन्स” पर चर्चा का आयोजन

 

Pained by the passing away of Baba Iqbal Singh Ji. He will be remembered for his efforts to increase education among youngsters. He tirelessly worked towards furthering social empowerment. My thoughts are with his family and admirers in this sad hour. May Waheguru bless his soul.

****

एमजी/एएम/एएस