प्रधानमंत्री ने वर्ष 2023 के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के लिए भारत को मेजबान के रूप में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2023 के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र के लिए भारत को मेजबान के रूप में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया:

“यह जानकर खुशी हो रही है कि भारत को वर्ष 2023 के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के सत्र की मेजबानी के लिए चुना गया है। मुझे विश्वास है कि आईओसी का यह सत्र यादगार होगा और विश्व के खेल जगत के लिए सकारात्मक परिणाम देगा: पीएम @narendramodi

यह भी पढ़ें :   घर जाने के लिए अधिकारी ने ट्रेन में लगवाया स्पेशल कोच

#StrongerTogether”

It is gladdening to note that India has been chosen to host the 2023 International Olympic Committee Session. I am confident this will be a memorable IOC session and will lead to positive outcomes for world sports: PM @narendramodi #StrongerTogether

***

एमजी/एएम/आर/डीवी