रक्षा मंत्रालय ने रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया 2020 की मेक-I (सरकारी वित्त पोषित) श्रेणी के तहत चार परियोजनाओं और मेक-II (उद्योग-वित्त पोषित) श्रेणी के तहत पांच परियोजनाओं को सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी

प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान को अधिक बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया (डीएपी) 2020 की मेक-I श्रेणी के तहत डिजाइन और विकास के लिए भारतीय उद्योग की चार परियोजनाओं की पेशकश की है। उद्योग को इन परियोजनाओं के प्रोटोटाइप विकास के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी। रक्षा मंत्रालय की कॉलेजिएट कमेटी द्वारा जिन परियोजनाओं को ‘सैद्धांतिक रूप से मंजूरी’ (एआईपी) दी गई है उनकी सूची इस प्रकार है:

यह भी पढ़ें :   एनएमसीजी ने 'प्राकृतिक खेती' विषय पर वेबिनार श्रृंखला 'इग्‍नाइटिंग यंग माइंड्स, रीज्‍यूवेनेटिंग रिवर्स' का 10वां संस्करण आयोजित किया

उद्योग के अनुकूल डीएपी-2020 के लॉन्च के बाद ऐसा पहली बार हुआ है कि भारतीय उद्योग को भारतीय सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ लाइट टैंक और संचार उपकरण जैसे बड़े टिकट प्लेटफॉर्म के विकास में शामिल किया गया है।

इसके अलावा, उद्योग द्वारा वित्त पोषित मेक-II प्रक्रिया के तहत निम्नलिखित पांच परियोजनाओं के लिए एआईपी भी प्रदान किया गया है:-

‘मेक-II’ श्रेणी के तहत परियोजनाओं में मुख्य रूप से आयात प्रतिस्थापन/नवाचारी समाधानों के लिए उपकरण/प्रणाली/प्लेटफॉर्म या उनके उन्नयन या उनकी उप-प्रणालियां/उप-असेंबली/असेंबलियां/घटकों का प्रोटोटाइप विकास शामिल है, जिसके प्रोटोटाइप विकास उद्देश्यों के लिए कोई सरकारी वित्त पोषण प्रदान नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें :   श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव और श्री. अरविंद कुमार ने आज सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की

देश में इन परियोजनाओं के स्वदेशी विकास से भारतीय रक्षा उद्योग की डिजाइन क्षमताओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी और इन प्रौद्योगिकियों में भारत को एक डिजाइन दिग्‍गज के रूप में स्‍थापित होने में भी सहायता मिलेगी।

***

एमजी/एएम/आईपीएस/वीके