जम्मू-कश्मीर के सीमावर्ती और सुदूर क्षेत्रों में 1.5 लाख डिश का नि:शुल्क वितरण

गान्‍दरबल, अप्रैल 12: केंद्र सरकार जम्मू और कश्मीर के सुदूर क्षेत्रों में रहने वालों के लिये नि:शुल्क दूरदर्शन डिश टीवी सुविधायें उपलब्ध करायेगी। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव श्री अपूर्व चंद्रा ने क्षेत्र में डीडी फ्री डिश की सुगमता की समीक्षा करने के लिये जम्मू-कश्मीर के कंगन उपखंड के अपने दौरे के समय यह बताया।

डीडी नि:शुल्क डिश के प्लेटफॉर्म के जरिये सुदूर और सीमावर्ती इलाकों में रहने वालों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य हासिल करने के लिये श्री चंद्रा ने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रस्ताव किया है कि जिन इलाकों में केबल सेवा उपलब्ध नहीं है, उन इलाकों में डेढ़ लाख डिशों का नि:शुल्क वितरण किया जाये। इसके लिये संविदा प्रक्रिया चल रही है, जिसे जल्द पूरा कर लिया जायेगा।

इस दौरे में श्री चंद्रा के साथ आकाशवाणी के प्रधान महानिदेशक समाचार श्री एन.वी. रेड्डी, दूरदर्शन के महानिदेशक श्री मयंक अग्रवाल, पत्र सूचना कार्यालय श्रीनगर के अतिरिक्त महानिदेशक श्री राजिंदर चौधरी, डीडीके श्रीनगर के उपनिदेशक समाचार श्री क़ाज़ी सलमान तथा जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :   केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपनी गुजरात यात्रा के दूसरे दिन आज पंचामृत डेयरी, गोधरा में अनेक विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण किया

श्री चंद्रा ने जनता को नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराने के महत्‍व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि सेवा कश्मीर के सुदूर इलाकों में दी जा रही है और समय आने पर उसका दायरा बढ़ाया जायेगा। उन्होंने अतीत की कई चुनौतियों के बावजूद कुशलता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिये दूरदर्शन केंद्र श्रीनगर की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्र वास्तविक सूचना के आधार पर लोगों तक पहुंच बनाने वाले कार्यक्रमों के जरिये पूरी तत्परता से स्थानीय संस्कृति और परंपराओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण सचिव ने मारगुंड कंगन में डीडी फ्री डिश इस्तेमाल करने वाले लोगों के साथ बातचीत भी की। लोगों ने विभिन्न चैनलों और खासतौर से डीडी कशीर पर उपलब्ध कार्यक्रमों के बारे में अपनी राय भी दी। उन्होंने नि:शुल्क डिश सेवा प्रदान करने के लिये सरकार को धन्यवाद दिया। यह सेवा क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने तथा उनका विकास करने में महत्‍वपूर्ण बन गयी है। साथ ही, चैनलों की विस्तृत श्रृंखला के जरिये समाचार और मनोरंजक कार्यक्रम भी उपलब्ध हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें :   Rajasthan : कांग्रेस विधायकों की बाड़ेबंदी पर बोले सतीश पूनिया-कांग्रेस ऐसे डरी हुई है जैसे गब्बर आ जाएगा।

एक लाभार्थी अब्दुल रशीद शेख़ ने डीडी की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस योजना से विभिन्न विकास पहलों के बारे में लोगों को अद्यतन जानकारी तथा सभी को स्थानीय के साथ-साथ राष्ट्रीय महत्‍व के कार्यक्रमों की सूचना मिल रही है।

डीडी फ्री डिश दूरदर्शन द्वारा उपलब्ध एकमात्र फ्री-टू-एयर डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) सेवा है। इस सेवा का स्वामित्व पब्लिक सर्विस ब्रॉडकास्टर प्रसार भारती के पास है और वही इसका परिचालन करता है। इसे दिसंबर, 2004 में शुरू किया गया था। दर्शकों के लिये कोई मासिक शुल्क नहीं है। यह बहुत सस्ती सेवा है और इसके लिये एकमुश्त रकम देनी होती है, यानी सेट-टू-बॉक्स (एसटीबी) तथा सहायक सामग्रियों सहित छोटे आकार के डिश एनटीना खरीदने के लिये लगभग दो हजार रुपये का निवेश करना होता है। इस अनोखे फ्री-टू-एयर मॉडल ने डीडी फ्री डिश को सबसे बड़ा डीटीएच प्लेटफॉर्म बना दिया है।

***

एमजी/एएम/एकेपी/एसएस