मुख्य समाचार

मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल में 6100 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं राष्‍ट्र को समर्पित कीं

■ प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड खाद्यान्‍न उत्‍पादन और जल संसाधनों के समुचित इस्‍तेमाल के लिए तमिलनाडु के किसानों की प्रशंसा की

■ टोल प्लाजा पर वाहनों के लिए आज आधी रात से फास्टैग अनिवार्य होगा, नकद भुगतान स्वीकार नहीं किया जाएगा
(इस समाचार को विस्तार से इस बुलेटिन के अंत में पढ़ सकते हैं)

■ देश में अब तक 82 लाख से अधिक लोगों को कोविड टीका लगाया गया

■ चेन्‍नई में दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के दूसरे दिन भारत की इंगलैंड पर 249 रन की बढ़त

■ सौजन्य: शिक्षा जगत न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

यह भी पढ़ें :   नेवी चिल्ड्रन स्कूल दिल्ली में वार्षिक दिवस - 2022 मनाया गया

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में निर्धारित मानक पूरे करने वाले सभी तरह के इस्पात के इस्तेमाल की अनुमति

■ उपराष्‍ट्रपति ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की

■ गृहमंत्री और रक्षामंत्री ने पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

■ 26वें हुनर हाट का आयोजन 20 फरवरी से जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में

■ भारतीय नौसेना ने विस्‍फोटकों का पता लगाने वाले कुत्‍तों को हेलीकाप्‍टर से उतारने का पहली बार अभ्‍यास किया

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ ट्रंप का हिंसा के लिए उकसाने के आरोपों से बरी होना लोकतंत्र का नाजुक स्थिति में होना दर्शाता है:जो बिडेन

🏀खेल जगत

■ ऑस्‍ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट में सीह सु-वेई ग्रैंड स्लैम के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे ज्‍यादा उम्र की पहली खिलाड़ी बनी

यह भी पढ़ें :   रक्षा मंत्री ने असम के दिनजान में सेना के फॉर्मेशन का दौरा किया; एलएसी पर सैन्य अभियानगत तैयारी की समीक्षा की

🇭🇰राज्य समाचार

■ केरल में विधानसभा चुनावों की तारीख का फैसला त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा

■ जम्‍मू-कश्‍मीर पुलिस के महानिदेशक ने जम्‍मू में आतंकवादी हमलों को नाकाम करने के लिए पुलिस की सराहना की

■ कूचबिहार में राष्‍ट्रीय संस्‍कृति महोत्‍सव का आयोजन

■ असम का सबसे पुराना खादी संस्थान फिर जीवंत हो गया

■ जम्मू बस स्टैण्ड के निकट 7 किलोग्राम आईईडी विस्फोटक बरामद

☂️ मौसम

■ राजधानी दिल्‍ली में आज घना कोहरा छाया रह सकता है। तापमान 10 और 29℃ के बीच रहने के आसार हैं।