किसानों से धोखाधड़ी कर वाहन बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 

जयपुर के चौमूं से खबर 

चौमूं :- सामोद थाना पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई 

किसानों से धोखाधड़ी कर वाहन बेचने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश 

सामोद पुलिस ने वाहन बेचने वाले गिरोह से 22 वाहनों को किया बरामद 

सामोद पुलिस ने 16 ट्रैक्टर, 4 कैंपर, 1 पिकअप, 1 इटियोस गाड़ी को किया बरामद 

पुलिस ने आरोपी कमलेश शर्मा निवासी खिणका की ढाणी मोरीजा व गणेश जाट निवासी फागी को किया गिरफ्तार 

यह भी पढ़ें :   शहर के प्रमुख स्थानों पर की जायेंगी जन-जागरुकता गतिविधियाँ

जयपुर ग्रामीण एसपी शंकर दत्त शर्मा के निर्देश पर हुई कार्रवाई

आरोपी कमलेश शर्मा व गणेश जाट की मुलाकात हुई जेल में 

दोनों आरोपियों ने जेल से बाहर आने के बाद बनाया प्लान 

जोधपुर स्थित एलएनटी कंस्ट्रक्शन कंपनी में वाहनों को किराए के नाम पर लगाने के लिए की धोखाधड़ी 

ट्रैक्टरों के नाम पर अच्छा किराया देने की बात कहकर भोले-भाले किसानों को फंसाया अपने जाल में

यह भी पढ़ें :   Jaipur : MBBS में दाखिला दिलाने की एवज में 28 लाख रूपये की ठगी।

विभिन्न पुलिस थानों में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, चोरी, लूट के कई प्रकरण है दर्ज 

आरोपी कमलेश शर्मा निवासी मोरीजा के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में करीब 8 प्रकरण दर्ज 

आरोपी गणेश जाट निवासी फागी के खिलाफ विभिन्न पुलिस थानों में करीब 18 प्रकरण है दर्ज

गोविंदगढ़ सीओ संदीप सारस्वत के सुपरविजन में हुई कार्रवाई।