Kota : लोको बाल मंदिर स्कूल में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

Kota : लोको बाल मंदिर स्कूल में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान

कोटा। न्यूज़. पश्चिम-मध्य रेलवे बाल मंदिर शिक्षा समिति, कोटा द्वारा संचालित बाल मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, लोको कॉलोनी में देश की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी का अमृत महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार के समारोह एवं प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। स्वच्छता अभियान के दौरान सभी अध्यापकों एवं बच्चों ने अपनी अपनी कक्षाओं की साफ़ सफाई की। इस दौरान विद्यालय की प्राचार्या मानसा सी डिमेलो एवं उपाचार्य सोनिया गुर्जर ने झाड़ू लगाकर इस अभियान की शुरुआत की। विद्यालय में प्रत्येक शनिवार को अब स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।
इस अवसर पर प्राचार्य ने विद्यालय में शुरु की नई गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इनमें स्पोर्ट्स गतिविधियों तथा नए कंप्यूटरों के माध्यम से आधुनिक तकनीक से पढ़ाई के कार्यक्रम प्रमुख थे।