केंद्र ने राज्‍यों को GST क्षतिपूर्ति मुआवजे के ₹17,000 करोड़ किए जारी

केंद्र ने राज्‍यों को GST क्षतिपूर्ति मुआवजे के ₹17,000 करोड़ किए जारी

केंद्र सरकार ने जीएसटी कलेक्शन में कमी से राज्यों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे के तौर पर 17,000 करोड़ रुपये जारी कर दिए हैं. इसी के साथ वित्त वर्ष 2021-22 में केंद्र सरकार ने राज्यों को अब तक कुल 60,000 करोड़ रुपये का जीएसटी क्षतिपूर्ति मुआवजा जारी कर दिया है. बता दें कि जीएसटी कलेक्शन में कमी की भरपाई के लिए राज्यों को 1.59 लाख करोड़ रुपये कर्ज भी जारी कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें :   निजीकरण के खिलाफ केन्द सरकार के साथ बड़ी लड़ाई लड़ना जरूरी : उपाध्याय

केंद्र ने सबसे ज्यादा महाराष्‍ट्र को 3,053 करोड़ रुपये जीएसटी क्षतिपूर्ति मुआवजे के तौर पर जारी किए. वहीं, कर्नाटक को 1,602 करोड़ रुपये, गुजरात को 1,428 करोड़ रुपये, दिल्ली को 1,155 करोड़ रुपये और उत्तर प्रदेश को 1,417 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं. केंद्र सरकार ने जुलाई 2021 में 75,000 करोड़ और 40,000 करोड़ रुपये इस महीने की शुरुआत में जारी किए थे.