UP बोर्ड परीक्षा के परिणामों से असंतुष्ट छात्रों के लिए मेल व हेल्पलाइन नंबर जारी

UP बोर्ड परीक्षा के परिणामों से असंतुष्ट छात्रों के लिए मेल व हेल्पलाइन नंबर जारी

उत्तर प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षाओं के परिणामों से असंतुष्ट छात्र अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. बोर्ड ने छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से शिकायत दर्ज कराने का विकल्प दिया है.

यह भी पढ़ें :   कोर्ट ने अब पासपोर्ट मामले में अब्दुल्ला के खिलाफ तय किए आरोप

परिणामों से नाखुश छात्र हेल्पलाइन नंबर व ईमेल के माध्यम से शिकायत दर्ज करा सकतें हैं. आज से प्रयागराज, मेरठ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर के क्षेत्रीय कार्यालयों में हेल्प डेस्क शुरू कर दी गई है. इसके अलावा बोर्ड मुख्यालय में भी ऑनलाइन शिकायत करने की सुविधा भी दी गई है.

बोर्ड ने क्षेत्रीय कार्यालयों के नंबर और ईमेल आईडी जारी किए हैं. छात्रों को शिकायत पत्र में नाम, रोल नंबर, कक्षा और जिले के नाम दर्ज करना होगा.
सूची-
क्षेत्रीय कार्यालय प्रयागराज- 0532-2423265
ई-मेल- [email protected]

यह भी पढ़ें :   37 साल बाद पूर्ण कार्यकाल पूरा कर सत्ता बरकरार रखने वाले यूपी के पहले सीएम बने ‘बुलडोजर बाबा’ योगी आदित्यनाथ

मुख्यालय प्रयागराज- 0532-2622767
ई-मेल [email protected]

क्षेत्रीय कार्यालय वाराणसी- 0542-2509990
ई-मेल- [email protected]

क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ- 0121-2660742
ई-मेल- [email protected]

क्षेत्रीय कार्यालय बरेली- 0581-2576494
ई-मेल- [email protected]

क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर- 0551-2205271
ई-मेल- [email protected]