सवाई माधोपुर

हत्या के तीसरे नामजद आरोपी को भी पुलिस ने किया गिरप्तार-बौली

उपखंड क्षेत्र के पीपलवाड़ा में 5 दिवस पूर्व हुई दुकानदार की हत्या के तीसरे नामजद आरोपी को भी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। थाने के हेड कांस्टेबल मुस्ताक खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांडकेतीसरेआरोपी बड़ागांव सरवर निवासी लेखराज मीणा को पुलिस ने दबिश देकर हिरासत में लेने के बाद पूछताछ के लिए थाने पर लाकर गिरफ्तार कर लिया ।इससे पूर्व घटना के दूसरे दिवस से पुलिस गिरफ्त में चल रहे गुड़ला चंदन निवासी दोनों आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को पुलिस रिमांड पूरा होने पर बौंली न्यायालय में पेश किया जहां से न्यायिक मजिस्ट्रेट ने …

Read More »

तेजाजी स्थान पर आयोजित कार्यक्रम उपस्थित रही बामनवास विधायक इंदिरा मीणा

तेजाजी स्थान पर आयोजित कार्यक्रम उपस्थित रही बामनवास विधायक इंदिरा मीणा मलारना चौड़ मलारना चौड़ में स्थित वीर तेजाजी मंदिर पर आयोजित संगीत कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बामनवास विधायक इंदिरा मीणा उपस्थित रहे। श्रीमती विधायक का सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज समिति मलारना चौड़ के सदस्यों व कस्बे के पंच पटेलों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल से आधा किलोमीटर दूर से विधायक मीणा को डीजे के साथ में स्वागत करते हुए लाया गया जहां लोगों ने जगह-जगह उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम स्थान पर हुए इंटरलॉकिंग कार्य का विधायक द्वारा लोकार्पण किया …

Read More »

पंचायत सहायक सघ गंगापुर सिटी

प्रेस नोट :- पंचायत सहायक सघ गंगापुर सिटीदिनांक 07/02/2021 राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ ब्लॉक गंगापुर सिटी की बैठक हायर सैकण्डरी स्कूल के गार्डन में ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह गुर्जर के अध्यक्षता में आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय बैठक में ब्लाक अध्यक्ष ने बताया कि चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने जन घोषणा पत्र में सरकार बनते ही पंचायत सहायकों को नियमित करने का वादा किया था परन्तु दो वर्ष पूरे हो जाने के बाद भी सरकार द्वारा इस सम्बंध में कोई कदम नही उठाया है जिससे पंचायत सहायकों में गहरा आक्रोश है। पंचायत सहायक पूर्व में 14 वर्षों से …

Read More »

उदेई मोड़ थाने में हुई सीएलजी की बैठक में उठा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम का मुद्दा-गंगापुर सिटी

उदेई मोड़ थाने में हुई सीएलजी की बैठक में उठा अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम का मुद्दा-गंगापुर सिटी उदेई मोड़ थाना पुलिस में रविवार को सीएलजी सदस्यों की बैठक थाना प्रभारी गंभीर सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मौजूद सदस्यों ने कहा कि गंगापुर शहर में अवैध रुप से मादक पदार्थो की रोकथाम होनी चाहिए। जिससे युवा पीडि़त इस नशे से बच सके। उनका कहना था कि शहर में स्मैक का कारोवार से युवा पीडि़त पर इसका असर पड़ रहा इस पर थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने कहा कि जहां भी स्मैक या मादक पदार्थ बेचने की सूचना मिलने …

Read More »

पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर-गंगापुर सिटी

पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर-गंगापुर सिटी उदेई मोड थाना पुलिस ने एक मोटर साइकिल चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उदेई मोड़ थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि गद्दी मिर्जापुर निवासी निशान गद्दी पुत्र मोहम्मद उमर जो कि नहर रोड शंकर मील से उसे गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि मोटर साइकिल चोर को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि आरोपित से ओर वाइक चोरी के बारे में पूछताछ कर रही है।

Read More »

पुलिस ने जुआ खेलते चार जने पकड़े-गंगापुर सिटी

पुलिस ने जुआ खेलते चार जने पकड़े पांच हजार 50 रुपए व ताश के पत्ते जब्त-गंगापुर सिटी उदेई मोड थाना पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग जगहों पर जुआ खेलते हुए चार जनों को पकड़कर उनके कब्जे से पांच हजार 50 रुपए व ताश के पत्ते जब्त किए गए है। उदेई मोड थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि लोहा मील में जुआ खेलते हुए गद्दी मिर्जापुर निवासी कलाम उर्फ कल्ला व फव्वारा चौक निवासी जितेन्द्र हरिजन को ताश के पत्ते से जुआ खेलते हुए पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों के पास से 3 हजार 20 रुपए व ताश के …

Read More »

स्वैछिक रक्तदान शिविर में 61 यूनिट एकत्रित रक्तदान-गंगापुर सिटी

स्वैछिक रक्तदान शिविर में 61 यूनिट एकत्रित रक्तदान करने वालों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया-गंगापुर सिटी भारत विकास परिषद शाखा गंगापुर सिटी अग्रवाल धर्मशाला में रविवार को रक् तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में बढ़ चढ़ कर लोगों ने हिस्स लिया गया। इस दौरान 61 रक्त यूनिट एकत्रित किया गया।परिषद के अध्यक्ष शिवनारायण गुप्ता ने बताया कि शिविर में रिकॉर्ड 61यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।मुख्य अतिथि समाज सेवी राजकुमार गोयका ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। रक्तदान से किसी भी मौत बचाई जाती है। रक्तदान करने से शरीर पर कोई प्रभाव नहीं …

Read More »

माल ढुलाई में कोटा मंडल ने दस माह में कराए 746 करोड़ रुपए एक साल की कमाई 10 माह में की हासिल-गंगापुर सिटी

माल ढुलाई में कोटा मंडल ने दस माह में कराए 746 करोड़ रुपए एक साल की कमाई 10 माह में की हासिल-गंगापुर सिटी कोटा रेल मंडल ने पिछले दस माह में 746 करोड़ 90 लाख रुपए कमाए है। यह गत वर्ष की इसी अवधि से करीब 27 प्रतिशत अधिक है। यह कमाई 12 माह के लक्ष्य के विपरित 10 महिने में ही हासिल कर ली। कोरोना काल में इसे कोटा मंडल की एक उपलब्धि माना जा रहा है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि कोटा मंडल में इस माह अप्रेल से लेकर जनवरी तक दस महिनों …

Read More »

निशुल्क हृदय रोग शिविर मैं 110 रोगियों को मिला लाभ-गंगापुर सिटी

निशुल्क हृदय रोग शिविर मैं 110 रोगियों को मिला लाभ-गंगापुर सिटी  लायंस क्लब गंगापुर सिटी गोल्ड और स्काई वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से एस खान  हॉस्पिटल पर रविवार को ह्रदय रोग से संबंधित निशुल्क परामर्श जाँच शिविर लगाया गया। लायंस क्लब गंगापुर सिटी गोल्ड के चार्टर अध्यक्ष एवं जोन चैयरपर्सन लायन विवेक कुमार मीणा एडवोकेट ने बताया कि निःशुल्क शिविर में जयपुर से आए हुए वरिष्ठ कार्डियो ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ  बी.एम. गोयल द्वारा परामर्श देकर निःशुल्क जांच की। यह निशुल्क शिविर 11 बजे से 2 बजे के मध्य  एस खान हॉस्पिटल फव्वारे चोक रोड पर लगाया गया। स्काई वेलफेयर …

Read More »

110 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया-गंगापुर सिटी 

110 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया-गंगापुर सिटी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा संचालित आरबीएसके की टीम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खूटला में स्वास्थ्य परीक्षण किया आरबीएसके के चिकित्सा अधिकारी डॉ कपिल देव जैमिनी ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया 110 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया 5 बच्चों को सामान्य चिकित्सालय में रेफर किया स्वास्थ्य परीक्षण में फार्मेसिस्ट राजेश गौतम व वाहन चालक निरंजन डांगुर ने सहयोग किया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य झंडू लाल मीणा मनोज जैन विद्यालय का स्टाफ मौजूद था

Read More »