डीआरएम ने किया बारां रेलखंड का निरीक्षण, खामियों पर अधिकारियों को फटकारा

डीआरएम ने किया बारां रेलखंड का निरीक्षण, खामियों पर अधिकारियों को फटकारा
कोटा। न्यूज़. मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) पंकज शर्मा ने बुधवार को बारां रेलखंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नजर आई खामियों पर शर्मा ने अधिकारियों को फटकार भी लगाई।
शर्मा को बारां, मोतीपुरा और छबड़ा में पॉइंट एवं क्रॉसिंग जॉइंट रजिस्टरों में कई खामियां नजर आईं। इस पर शर्मा ने सिग्नल और इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों को डांट लगाई। उल्लेखनीय है कि इन अधिकारियों द्वारा समय-समय पर इन रजिस्टरों की जांच की जाती है। लेकिन इसके बाद भी इनकी कमियों पर ध्यान नहीं दिया जाता।
इसी तरह निरीक्षण के दौरान बारां स्टेशन पर पार्किंग स्टैंड ठेकेदार द्वारा यात्रियों से ज्यादा किराया वसूली की शिकायत तथा छबड़ा केंटिन पर निर्धारित से छोटे चाय के कप मिलने पर वाणिज्य निरीक्षक को जमकर फटकार लगाई।
मार्च में शुरू होगी दूसरी लाइन
निरीक्षण के दौरान शर्मा ने मोतीपुरा-रुठियाई के बीच पटरियों के दोहरीकरण काम की भी जानकारी ली। इस लाइन का काम लगभग पूरा हो चुका है। इसी महीने मुख्य संरक्षा आयुक्त इस दोहरीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे। संभवत मार्च में इस दूसरी लाइन को शुरू कर दिया जाएगा।