Bamanwas: उपखंड अधिकारी रतन लाल योगी ने किया औचक निरीक्षण-Sawai Madhopur

उपखंड अधिकारी रतन लाल योगी ने किया औचक निरीक्षण बामनवास

उपखंड अधिकारी रतन लाल योगी ने मुख्यालय स्थित विभिन्न सरकारी कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया जिसमें सुबह 10:00 बजे तक दो कार्यालयों पर तो ताला ही लटका मिला जबकि अन्य कई कार्यालयों में दर्जनों कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने बताया कि तहसील कार्यालय बामनवास में कार्यरत 15 कार्मिकों में से 9 कर्मचारी, पंचायत समिति बामनवास कार्यालय में कार्यरत 18 कर्मचारियों में से 10 कर्मचारी, मनरेगा कार्यालय में कार्यरत सभी 9 कर्मचारी तथा मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में भी कार्यरत सभी एक दर्जन कार्मिक अनुपस्थित पाए गए, इसके अलावा सहायक कृषि अधिकारी कार्यालय तथा ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी कार्यालय पर तो सुबह 10:00 बजे तक ताला ही लटका पाया गया। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है, साथ ही संबंधित कार्यालय अध्यक्ष को हिदायत दी गई है कि आगे से सभी कार्मिकों की सुबह 9:30 बजे से सायंकाल 6:00 बजे तक कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित की जाए, साथ ही उपस्थिति पंजिका के साथ फील्ड में जाने वाले अधिकारी /कार्मिकों का मूवमेंट रजिस्टर संधारित किया जाए जिससे यह पता लगाया जा सके कि अनुपस्थित अधिकारी/ कार्मिक इस कार्यालय से कितने बजे किस स्थान पर कार्य हेतु गए हैं।