Gangapur City : महामंडलेश्वर महात्यागी राममिलन दास महाराज पंचतत्व में विलीन, चकढोल शवयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

Gangapur City : महामंडलेश्वर महात्यागी राममिलन दास महाराज पंचतत्व में विलीन,

चकढोल शवयात्रा में उमड़ा श्रद्धा का जनसैलाब

जानकी बाड़ी मंदिर नसिया कॉलोनी के महत्यागी की साज-सज्जा व बैंडबाजे के साथ निकाली चकढोल शव यात्रा

गत दिवस आकस्मिक परलोकगमन करने वाले गंगापुर शहर के नसिया कॉलोनी स्थित जानकी बाड़ी हनुमान मंदिर को सन 1987 के लेकर लगभग 35 वर्षों की अवधि तक संपन्न करने, लगभग तीन बार यज्ञ कराने वाले अनेकों बार श्रीमद्भागवत कथा का व्यास गद्दियों से आयोजन कराने वाले और बस्ती को खुशहाल करने में महत्ती भूमिका का निर्वहन करने वाले महात्यागी महामंडलेश्वर लखनऊ अखाड़ा पीठ के मठाधीश 1008 श्रीराममिलन दास महाराज की चकढोल अंतिम शवयात्रा संपूर्ण कॉलोनी के परीक्षेत्र में साज-सज्जा के साथ रथ में विराजमान कर बैंडबाजों के साथ निकाली गई |

जिसमें संपूर्ण कॉलोनी के प्रबुद्धजन महिलाएं, बच्चे सभी के द्वारा अपनी अपार श्रद्धा के जुड़ाव होने के कारण अत्यधिक संख्या में भाग लिया गया इस दौरान लखनऊ अखाड़े के संत महात्मा ,जिला सवाई माधोपुर ,गंगापुर शहरी क्षेत्र के अनेक संतगण उपस्थित रहे चकढोल शव यात्रा के दौरान सभी ने नारियल,पुष्पमाला,पीत वस्त्र, दक्षिणा अर्पित कर मठाधीश महामंडलेश्वर महात्यागी को नम आँखों से अंतिम विदाई दी चकढोल शवयात्रा को संपूर्ण कॉलोनी में भ्रमण कराने के पश्चात मंदिर प्रांगण में ही महात्यागी के लखनऊ पीठ के महात्माओं के नियम व निर्देशानुसार कृपापात्र चेला संत भाइयों द्वारा मुखाग्नि दी गयी और उसी स्थान पर संत महात्माओं और
कॉलोनीवासियों द्वारा विधि-विधान पूर्वक संपूर्ण संस्कार करने के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण कई निर्णय लिये गये |

यह भी पढ़ें :   Sawai Madhopur : पर्यटक गाइड प्रशिक्षण पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 25 मई तक करें आवेदन

समाजसेवी व भक्त धनेश शर्मा ने बताया कि चकढोल शवयात्रा के दौरान साथ चल रहे ब्राह्मण समाज अध्यक्ष हेमन्त शर्मा, पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर व सभापति शिवरतन गुप्ता द्वारा कहा गया कि निश्चित रूप से इतनी अधिक संख्या में श्रद्धा का जनसैलाब उमड़ने से यह प्रतीत होता है कि इस प्रकार के महामंडलेश्वर संत महात्मा का सानिध्य कॉलोनीवासियों, शहरवासियों के लिए सौभाग्यशाली,पुण्यकर्म फल होता है और हम सभी इस श्रद्धा के जनसैलाब को देखकर उनके प्रति क्षेत्रवासियों की गहरी व वास्तविक श्रद्धा को नमन करते हैं हम सभी को संत महात्मा महामंडलेश्वर की पूण्यात्मा की परमात्मा से शांति की प्रार्थना करते हुए हम सभी को सदा ही उन पुण्यात्मा के आशीर्वाद से कॉलोनी व संपूर्ण शहरीक्षेत्र के कल्याण की कामना करनी चाहिए इस अवसर पर पार्षद रामबाबू शर्मा,पूर्व पार्षद अशोक शर्मा,पार्षद कुबेर मेडिकल,कमलेश महावर,रवि गोठवाल,सुरेश चंद शर्मा,सुधींद्र मिल्की,सूरज गर्ग,सूर्यप्रकाश शर्मा,धन्नो सारस्वत,राजीव नरूका,भाजपा प्रवक्ता धनेश शर्मा,गजेंद्रवल्लभ,रमेश शर्मा,पूर्व पार्षद भरत मीना, डॉ. योगेश,डॉ. मुकेश व्यास,भूपेश शर्मा,घनश्याम गुर्जर ,कुट्टू सरपंच,गुड्डू मीना,मनोज मीना,रामकेश लेदीया,महेश चंद,अमित मीणा पीपी,बन्टू फोटोग्राफर,जगदीश मिश्र,हजारी सोनी,सुरेन्द्र गुर्जर,राजेंद्र शर्मा,सोनू राजावत,अशोक चौधरी,बिक्की सैनी,बंटी सैनी,अंकित तवंर,रामस्वरूप महावर,रमेश महावर और सैकड़ों की संख्या में
कॉलोनीवासी भक्तगण,महिलाएं,पुरुष व बच्चे उपस्थित रहे

यह भी पढ़ें :   Indian Railways: एटीएम कार्ड से मोबाइल नंबर पता कर यात्री को लौटाया खोया बैग, भवानीमंडी का मामला