Gangapur City: विप्र सेना द्वारा ‘नशा छोड़ो दूध का सेवन करो’ अभियान के माध्यम से किया अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत….

विप्र सेना द्वारा ‘नशा छोड़ो दूध का सेवन करो’ अभियान के माध्यम से किया अंग्रेजी नव वर्ष का स्वागत….

विप्र सेना , गंगापुर सिटी द्वारा रात्रि समय मे अंग्रेजी नववर्ष 2024 का आगाज़ ‘नशा छोड़ो दूध का सेवन करो’ अभियान के माध्यम से नशे से दूर रहने का आग्रह किया।इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक विप्र सेना के कार्यकर्ता पंकज चौबे रहे एवं कार्यक्रम प्रमुख बन्दरिया बालाजी के महंत गौरव पंडा रहे।इस दौरान विप्र सेना के कार्यकर्ता अर्पित चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि अंग्रेजी नव वर्ष कि वेला पर इस वर्ष नहर रोड खाटू श्याम जी के मंदिर पर गंगापुर सिटी के आम शहर वासियों व युवाओ को दूध का सेवन करवाया साथ हि उन्हें हर प्रकार के नशे से दूर रहने हेतु अपील भी कि।इस दौरान आगे जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में विशेष रूप से विप्र सेना (जिलाध्यक्ष,युवा प्रकोष्ठ) नागेश कुमार शर्मा मौजूद रहे।इस दौरान उन्होंने सभी आम नागरिकों व युवाओ को संबोधित करते हुए कहा कि ‘अंग्रेजी नव वर्ष पर हमारे युवा साथी पाश्चात्य संस्कृति के मायाजाल में फंसकर नशे जैसे व्यसनों में डूबे रहते है जिस कारण हमारी पीढियां बुरी तरह बरबाद हो रही है इस अभियान के माध्यम से एवं समस्त मीडियाकर्मी बन्धुओ के माध्यम से उन सभी युवा साथियों को मार्मिक संदेश है कि कृपया किसी भी प्रकार के नशे में संलिप्त ना रहे।अपने परिवारजनों का ख्याल कर आज हि हर परिस्थिति में नशे को त्याग कर अपने लक्ष्य कि ओर ध्यान दे , अपने परिवार को मजबूती प्रदान करें।नशा एक परिवार के साथ साथ एक समाज का भी सबसे बड़ा शत्रु है।इसीलिए इसे तुरंत त्यागे’ ।इसी क्रम में सर्वप्रथम खाटू श्याम बाबा को भोग चढ़ाकर प्रसादी का वितरण समस्त क्षेत्रवासियों को किया।इस दौरान विप्र सेना (जिलाध्यक्ष , युवा प्रकोष्ठ) नागेश कुमार शर्मा ,करनी सेना के तहसील संगठन मंत्री नितेश सिंह जादौन , विप्र सेना कार्यकर्ता सत्येंद्र शर्मा , डॉ. गौरव पण्डित , आचार्य वि. के. पण्डित ,कुलदीप चोवे , अंकित शर्मा , रवि पंडित , बबलू पण्डित , दीपक शर्मा , सोनू , राहुल जांगिड़ , आकाश जांगिड़ , कौशल जांगिड़ समेत कई कार्यकर्ता साथ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :   SawaiMadhopur: आयुष्मान चिरंजीवी कार्ड की ई-केवाईसी शीघ्र पूरा करने के निर्देश लक्ष्य पूरा नहीं होने पर सीएमएचओ की जिम्मेदारी होगी तय